Watch: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आई एक बुरी खबर, कप्तान क्रुनाल पांड्या की चोट पड़ सकती है महंगी

By

Aniket Kumar Jha

मंगलवार की शाम को आईपीएल सीज़न 16 का 63वां मुकाबला खेला गया जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच टक्कर हुई। लखनऊ का श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम इस मुकाबले की मेज़बानी कर रहा था। दोनों टीमों के बीच इस मुक़ाबले में कई ऐसे पल थे जो बेहद रोमांचक थे। इस मैच में लखनऊ की टीम ने जीत प्राप्त करते हुए प्लेऑफ में अपने प्रवेश की संभावनाओं को और मज़बूत कर लिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में रोहित की सेना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का मन बनाया। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर खेलकर 177 रन बनाए। लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम के लिए क्रुनाल पांड्या की चोट चिंता का सबब बन गई है। इस चोट की वजह से क्रुनाल को अपनी बल्लेबाज़ी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

बल्लेबाज़ी करते वक़्त क्रुनाल को लगी चोट

दरअसल, जब लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाज़ी चल रही थी तभी क्रुनाल पांड्या चोटिल हो गए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए क्रुनाल को मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत होने लगी। इस चोट के कारण ही क्रुनाल पांड्या को दौड़ लगाने में दिक्क़त होने लगी जिसके बाद ग्राउंड पर फिज़ियो को बुलाया गया। फिज़ियो के आने के बाद भी क्रुनाल की तकलीफों में कोई ख़ास गिरावट नज़र नहीं आई, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ गया।

एक तरफ़ जहाँ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नियमित कप्तान के एल राहुल की चोट से परेशान थी तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा कप्तान क्रुनाल पांड्या की चोट ने चिंता में और इज़ाफा कर दिया है। पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने वाले क्रुनाल को दूसरी पारी में भी फील्डिंग करते वक़्त दर्द महसूस हो रहा था। ऐसे में लखनऊ की टीम यही दुआ करेगी कि क्रुनाल जल्दी ठीक हो जाएं।

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658511918280359942?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658511918280359942%7Ctwgr%5Ec23e2b5d5639b69248ae8b232efb2e2e168b53a8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fvideo%2Fwatch-video-after-kl-rahul-lsg-got-a-big-blow-captain-krunal-pandya-injured-in-lsg-vs-mi-may-be-out-of-ipl%2F

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App