IND VS SL: पहली बार भारत में खेलता नजर आएगा टीम इंडिया का यह घातक खिलाड़ी, रह जाएंगे हैरान नाम जानकर आप भी

Nikhil Ranjan
Screenshot 2022 12 29 21 03 54 454 edit com.android.chrome ImResizer
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

India vs Sri Lanka T20 series: तीन मैचों की T20 श्रृंखला भारत और श्रीलंका के बीच की शुरुआत 3 जनवरी से होने वाली है। दोनों टीमें तीन वनडे मैच भी खेलेंगे इस श्रृंखला के बाद। भारतीय स्क्वायड में इन दोनों ही सीरीज के लिए एक घातक तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी के लिए यह सीरीज काफी खास हो सकती है। वनडे और टी-20 फॉर्मेट में यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुका है, इस सीरीज के दौरान अपना पहला इंटरनेशनल मैच भारत में वह खेलता दिखाई देगा।

Advertisement

यह खिलाड़ी टीम इंडिया का पहली बार भारत में खेलेगा

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली इन दोनों श्रृंखला में शामिल किया गया है। कुल 8 मुकाबले उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अभी तक खेल है। भारत में टीम इंडिया के लिए पहली बार खेलते नजर आएंगे। वो हाल ही में टीम इंडिया का हिस्सा थे बांग्लादेश दौरे पर, उन्होंने काफी प्रभावित भी किया था अपनी गेंदबाजी से।

Advertisement

शानदार प्रदर्शन किया बांग्लादेश के खिलाफ

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी। पहले मैच के प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक को शामिल नहीं किया गया था, हालांकि इसके बाद उन्हें बचे हुए 2 मैचों में खेलने का मौका दिया गया। 5.61की इकोनॉमी से इन दोनों मैचों में उमरान मलिक ने 4 विकेट अपने नाम किए थे। फिर से एक बार टीम में शामिल किया गया इस शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक को।

इन देशों में खेले हैं मैच अभी तक

पांच वनडे और तीन ट्वेंटी-20 मैच खेल चुके हैं. उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए अभी तक। इनमें से उमरान मलिक ने बांग्लादेश में 2 मैच, इंग्लैंड में 1 मैच, आयरलैंड में 2 मैच, और न्यूजीलैंड में 3 मैच खेले हैं। 6.00 की इकोनॉमी से वनडे में उमरान मलिक ने 7 विकेट और 12.44 की इकोनॉमी से T20 में 2 विकेटअपने नाम किए हैं।

वनडे डेब्यू मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला

उमरान मलिक को वनडे में डेब्यू करने का मौका हाल ही में नवंबर के महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में मिला था। 6.46 की इकोनामी से इस वनडे श्रृंखला के 2 मैचों में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे। 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से उन्होंने गेंदबाजी की थी।

Share this Article