IND vs SL: श्रीलंका को हराकर भारत ने तोड़ा आस्ट्रेलियाई टीम का घमंड, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

Nikhil Ranjan
15 01 2023 team india historic win greenfield stadium 23296451 20758988 ImResizer 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

IND vs SL:तीन मैचों की वनडे श्रृंखला भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत अपने नाम किया।

Advertisement

नई दिल्ली:भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में वनडे सीरीज का तीसरा और फाइनल मुकाबला में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 317 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने न केवल श्रीलंका टीम को क्लीन स्वीप किया बल्कि अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया। विराट कोहली की 166 रनों की आतिशी पारी ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई टीम इंडिया के लिए।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा भारतीय टीम ने

Advertisement

दरअसल किसी भी एक टीम से सबसे ज्यादा मैच क्रिकेट में जितने के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 95 मुकाबलों में हराया था। इस मैच से पहले भारतीय टीम भी इस सूची में 95 मुकाबले श्रीलंकाई टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया के बराबरी पर खड़ा था। अब इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और इस सूची में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 96 मैचों में जीत दर्ज करके ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम किसी भी एक टीम के खिलाफ

-भारत बनाम श्रीलंका – 96

-ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 95

-पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 92

-ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 87

-ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 80

अपने नाम किया वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के साथ ही अपने नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। भारत वनडे मैच में किसी भी टीम से सबसे ज्यादा रनों के मार्जिन से जीतने में शीर्ष पर आ गई है। इससे पहले इस सूची में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम थी उसने 2008 में आयरलैंड की टीम को 290 रनों से शिकस्त दी थी।

विराट और शुभमन ने मचाया गदर

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 390 रन का विशाल स्कोर बना दिया। इस दौरान विराट कोहली की आतिशी पारी और शुभमण गिल की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली। विराट कोहली ने 110 गेंदों में 8 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रनों की पारी खेली। वही शुभमन गिल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली।

बिखर गई श्रीलंकाई टीम

विराट और शुभमन की आतिशी पारी के बाद उस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बिखर गई। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट दिलाए। साथ ही पिछले मैच के हीरो रहे कुलदीप यादव ने भी 5 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटका। मोहम्मद शमी ने भी 6 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेकते हुए 22 ओवरों में महज 73 रन पर ही ऑल आउट हो गई श्रीलंका की टीम। इसके बाद टीम इंडिया ने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन से मैच जीतने के रिकॉर्ड को बनाते हुए 317 रनों से जीत हासिल की।

इस सीरीज के खत्म होते ही भारतीय टीम 18 जनवरी से होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारियों में जुट जाएगी।

Share this Article