नई दिल्लीः मेहनत के दम पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है बस सही मौके और बेहतर प्रदर्शन की जरुरत होती है। ऐसे ही पाकिस्तानी एक खिलाड़ी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने कई मुश्किलों को पार कर पाकिस्तान की टीम में अपनी जगह बनाई है अपनी पिछली पारी में रिजवान ने 98 रन की धुआंधार पारी खेली। केवल दो रनों की कमी से उनका शतक कह गया। पर मोहम्मद रिजवान अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड करने में सफल हो गए।
Advertisement
इसे भी पढ़ें-IPL 2023: रिंकू सिंह ने विराट कोहली के कदम चूम लिया आशीर्वाद, फिर हुआ ये सब
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
परिवार के लोगों ने नही दिया साथ
Advertisement
रिजवान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने गुस्से में उनकी पूरी क्रिकेट किट जला दी थी और वह यह चाहते थे कि रिजवान कोई अच्छी नौकरी करे।पर मोहम्मद रिजवान को बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे, पर घरवाले ये नही चाहते थे कि रिजवान क्रिकेट खेले। लेकिन जब उनका दाखिला शहर के सबसे बड़े इस्लामिया कॉलेज में स्पोर्ट्स कोटे से हुआ तो घरवालों ने उन्हें थोड़ा बहुत साथ देना करना शुरू किया। आज मोहम्मद रिजवान अब इंटरनेशनल टी20 में बतौर विकेटकीपर बैटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान 79 मैच की 69 पारियों में 2656 रन बना कर इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ा। बटलर ने 90 मैच की 86 पारियों में 2605 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें-IPL 2023: IPL से बाहर वाशिंगटन सुंदर का टूटा दिल, यूं हुए भावुक
मौका न मिलने की वजह थे सरफराज
मोहम्मद रिजवान को Pakistan टीम में आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। पर रिजवान ने अपने हुनर से सेलेक्टर्स के मन में जगह बनाने के लिए मजबूर कर दिया. क्योंकि कप्तान सरफराज अहमद खुद विकेटकीपर व बल्लेबाज के तौर पर टीम में थे. इस लिए जब सरफराज अनफिट या रेस्ट पर होते तो ही रिजवान को टीम में जगह मिलती। पर 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रिजवान को टीम में पहला मौका मिला। इसके बाद कई सीरीज में उन्हें एक भी मैच नहीं खेला। वह अपने आप को सब्सीट्यूट विकेटकीपर भी कहा करते थे। 2019 वर्ल्ड कप में सरफराज अहमद के खराब परफारमेंस की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा। और यही मौका रिजवान के हुनर को दिखाने के लिए मुनासिब था इस बात को समझकर मोहम्मद रिजवान ने हाथ आए मौके को जाने नहीं दिया और परफारमेंस के दम पर टीम में जगह पक्की कर ली।