नई दिल्लीः मौसम का मिजाज अचानक तेजी से बदलता दिख रहा है, जिससे कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है। देश की राजधानी दिल्ली सहित आसपसा के हिस्सों में आज दिनभर लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, जिससे गई जगह तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Advertisement
गर्म हवा से बचने को लोग मुंह से गमछा लपेटे दिखे। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में भी गर्मी का सितम जारी रहा है, जिससे तापमान काफी ऊपर चढ़ गया। दक्षिण भारत के कई राज्यों में तो गर्मी ने रिकॉर्ड बना, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इन इलाकों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
आईएमडी ने देश के कई राज्यों में बारिश आंधी और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश के जिा बिलासपुर, मंडी, चंबा, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू जिलो में 19 अप्रैल को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही शिमला, बिलासपुर, मंडी और चंबा में 18 अप्रैल को मौसम बड़े स्तर पर करवट बदलने की संभावना जताई गई है। यहां 20 अप्रैल यानि गुरुवार तक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने बड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
इन इलाकों में होगी गरज के साथ तेज बारिश
आईएमडी के अनुसार, लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित अन्य पर्वतीय हिस्सों में 20 अप्रैल तक बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं राज्य के अलग इलाकों में गरज और आंधी के साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई है। यहां लोगों को आसमानी बिजली से सावधान रहने के लिए घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है। किसानों और पर्यटकों को खुले मैदानों में नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश और आंधी तीन दिन तक रुक रुक कर जारी रह सकती है।