नई दिल्लीः उत्तर पश्चिमी भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण तक अब मौसम का मिजाज रंग बदलता दिख रहा है, जिसके चलते कहीं आसमान में बादल तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज तापमान में काफी बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
Advertisement
इससे लोगों का पसीना निकलता रहा। लोगों ने गर्मी से बचाव को छाता लगाकार और गमछा ओढ़कर ही घरों से बाहर निकले दिखे। वैसे देर शाम होते-होते कई हिस्सों बादल भी छा गए। दक्षिणी भारत के कई इलाकों में गरज के साथ मामूली बारिश का दौर देखने को मिला। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
इन राज्यों में होगी गरज के साथ तेज बारिश
Advertisement
आईएमडी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाना संभव माना जा रहा है। इसके आगामी पांच दिन तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में मध्य से तेज आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले तीन दिन आंधी, बिजली गिरने और बादलों की गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में 18 और 19 अप्रैल को उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गी है, जिससे सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा यहां ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। वहीं, महाराष्ट्री में अगले पांच दिन आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
इन इलाकों में गर्मी बनेगी आफत
आईएमडी के मुताबिक, उत्र पश्चिम के राज्यों में अगले दो दिन तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी में काफी इजाफा देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उत्तर भारत के दिल्ली एनसीआर और पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन कड़ी धूप खिलने के साथ-साथ बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही सिक्किमी और ओडिशा में आगामी दो दिन चिलचिलाती गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है।