नई दिल्ली। आज से समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिग का प्रयोग करते है। वही देश में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड्स को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोगों को नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है। SBI ने सोशल मीडिया के जरिए ये भी बताया है कि आप अपना पासवर्ड स्ट्रॉन्ग कैसे बना सकते हैं। इससे आपको ऑनलाइन फ्रॉड से बचने में मदद मिलेगी।
इन तरीकों से पासवर्ड को बना सकते हैं स्ट्रॉन्ग
- पासवर्ड में Uppercase और Lowercase दोनों का कॉम्बिनेशन हो। जैसे – aBjsE7uG।
- पासवर्ड में नंबर्स और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करें। जैसे – AbjsE7uG61!@
- आपके पासवर्ड में 8 लेटर्स तो कम से कम होने चाहिए। जैसे – aBjsE7uG
- कॉमन डिक्शनरी शब्दों जैसे- itislocked और thisismypassword का इस्तेमान ना करें।
- कीबोर्ड पाथ जैसे ‘qwerty’ या ‘asdfg’ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह “:)”, “:/’ का इस्तेमाल करें।
- बहुत कॉमन पासवर्ड जैसे 12345678 या abcdefg ना बनाएं।
- आसानी से अंदाजा लगाने वाले सब्सटिट्यूशन का इस्तेमाल ना करें. जैसे – DOORBELL-DOOR8377
- पासवर्ड को अपने नाम और जन्मतिथि से ना जोड़ें। जैसे – Ramesh@1967।
SBI दे रहा सस्ता कर्ज
वही बात करें बैंक की अन्य खबर की SBI ने होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर भी प्रोसेसिग फीस न लेने का फैसला किया है। इसके अलावा SBI ने गोल्ड लोन पर 0.50% और कार लोन पर 0.25% की छूट देने का फैसला किया है। कार लोन पर छूट का लाभ लेने के लिए आपको योनो ऐप से अप्लाई करना होगा।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
अब आपको गोल्ड लोन और कार लोन 7.50% ब्याज दर पर मिलेंगे। इसके अलावा कोरोना वॉरियर को पर्सनल लोन पर 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। SBI 6.70% ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।