Railway Station News: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन स्टेशनों पर लगेगा आधा किराया

Avatar photo

By

Sanjay

Railway Station News: रेल यात्रियों को दी गई राहत के तहत घटा हुआ किराया शनिवार से लागू हो गया है. स्टेशन अधीक्षक धर्म सिंह मीना ने बताया कि नए आदेश के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों का न्यूनतम किराया आधा कर दिया गया है, लेकिन एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा.

दिल्ली-मुंबई रूट पर स्थित भवानीमंडी से अप और डाउन लाइन पर 8 ट्रेनें हैं। इसमें अप लाइन पर कोट-चौमहला, कोटा-नागदा, कोटा-वडोदरा, कोटा-रतलाम पैसेंजर ट्रेनें और डाउन लाइन पर चौमहला-कोटा, रतलाम-कोटा, नागदा-कोटा, बड़ौदा-कोटा पैसेंजर ट्रेनें संचालित होती हैं। अब इन ट्रेनों का किराया आधा कर दिया गया है.

स्टेशन, वर्तमान-अतीत का किराया

धुआंखेड़ी- 10- 20

झालावाड़ रोड- 10- 20

कुर्लासी- 10- 20

गरोठ- 10- 20

शामगढ़- 10- 20

सुवासरा- 15- 30

चौमहला 20 40

तलावली- 20- 40

थुरिया- 20- 40

आवंटन- 25- 50

महदपुर रोड- 25- 50

रामगंजमंडी- 10- 20

मोदक- 10- 20

मूलांक- 15- 30

रावन्था रोड- 20- 40

अलान्या- 20- 40

कोटा- 25- 50

नागदा- 30- 60

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App