MI VS SRH VIDEO: 6,6,4,4 लगाकर ट्रेविस हेड ने मैदान पर ढाया कहर, पांड्या का छूटा पसीना, देखें वीडियो

Avatar photo

By

Vipin Kumar

INDIAN PREMIER LEAGUE: आईपीएल के 17वें सेशन का आज 8वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब खुशी देखने को मिल रही है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले प्रत्याशित बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट 277 रन बनाए।

आईपील इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 263 रन बनाए थे। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदारबाद की पकड़ अभी तक मजबूत दिखाई दे रही है। एक मंयक अग्रवाल को छोड़ दिया जाए तो हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों ने जमकर रन बरसाए।

ट्रेविस हेड ने तो आज कमाल ही कर दिया, जिन्होंने लगातार बॉउंड्री लगाकर मुंबई के लिए खतरे की घंटी बन गए। उनकी बल्लेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी कर तोड़ डाले सब रिकॉर्ड

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने तो धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्डतोड़ स्कोर खड़ा कर दिया। ट्रेविस हेड ने भी कमा की बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 9 चौके लगाए।

इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने तीसरे ओवर में ही चार बाउंड्री लगाकर मुंबई इंडियंस के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने एक के बाद एक दो छक्के और 2 चौके लगाए। उनकी बल्लेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे आप देख सकते हैं। उन्होंने क्वेना मफाका की गेंद पर यह चार बाउंड्री जड़ दी। उनकी बल्लेबाज देख हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस टीमखेल रही है ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App