शानदार शुरुआत में जीवन का मिलेगा फायदा, बजट के बारे में जानें

Anzar Hashmi

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बात करें तो अपने बजट में वरिष्ठ नागरिकों को देखा जाए तो कुछ बातों का ध्यान देना होता है। अपने भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री की बात करें तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को लेकर जमा सीमा को दोगुना किया जा चुका है। इससे अब योजना की बात करें तो 30 लाख रुपये तक जमा करना होता है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को लेकर ज्यादा सेविंग का का फायदा मिल जाता है। दूसरी तरफ से कई बातोमं का ध्यान देना होता है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की होनी चाहिए लिमिट

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

बजट में बताया गया है कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना को लेकर जमा सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये होने जा रही है। वहीं, मासिक आय खाता योजना की बात करें तो अधिकतम जमा सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ाने के साथ 9 लाख रुपये किया जा चुका है। यह लिमिट सिंगल अकाउंट को लेकर हो गया है। वहीं, जॉइन्ट अकाउंट की बात करें तो यह लिमिट 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया गया है।

क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत का मिलेगा फायदा

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की बात करें तो सरकारी बचत योजना किया गया है, जिसमें रकम डूबने का कोई खतरा नहीं माना जा रहा है। इसमें जमा रकम को देखा जाए तो 8 प्रतिशत का ब्याज का फायदा हो सकता है। इस योजना की बात करें तो 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति भी निवेश का फायदा मिल जाता है।

SCSS की मैच्योरिटी का मिलेगा फायदा

यह एक छोटे अवधि वाली निवेश योजना माना जा रहा है। जिसमें मैच्योरिटी टाइम पांच साल किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद की बात देखी जाए तो साल के अंदर निवेशक इसकी मैच्योरिटी अवधि को लेकर बढ़ाना जा सकता है। वहीं, SCSS में महज एक हजार रुपये की बात करें तो निवेश से शुरुआत किया जा सकता है। मैच्योरिटी के साथ जाए तो पैसे निकालने पर भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं मिलने जा रहा है।

 

Share this Article