ट्रेन लेट है या देर रात उतरते है रेलवे स्टेशन पर तो मात्र 25 रूपये में बुक करवाएं AC रूम, जानिए कैसे

Jyoti Kumari
befunky 2023 3 5 12 30 1
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: Railway Retiring Room Booking : जब हम कहीं दूर यात्रा पर जाते है तो कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन पकड़ने के लिए हम देर रात रेलवे स्‍टेशन पर जल्दी पहुंच जाते हैं। लेकिन आप ट्रेन घंटों लेट हो जाती है या फिर कई बार ऐसी स्थिति होती है कि कहीं दूर से आ रहे और आपको ट्रेन देर रात स्‍टेशन पर उतार देती है, जिसकी वजह से घर जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि रेलवे आपको सिर्फ 25 रुपये में AC रूम (Railway Retiring Room) बुक करने की सुविधा देता है।

Advertisement

आपको बता दें कि देश के लगभग सभी रेलवे स्‍टेशनों पर रिटाइरिंग रूम (Railways Retiring Rooms) की सुविधा होती है। इसकी बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के जरिये भी की जा सकती है। यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से सिंगल, डबल बेड का रूम भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा डॉरमिटरी (Dormitory) रूम भी होते हैं, जिसमें कई लोगों के ठहरने की सुविधा रहती है। यह रूम AC और Non AC दोनों ही कैटेगरी में उपलब्‍ध होते हैं। इन रूम की बुकिंग में लिए आप मिनिमम 1 घंटे और मैक्सिमम 48 घंटे के लिए कर सकते हैं। कुछ स्‍टेशनों पर घंटे के हिसाब से भी बुकिंग की जा सकती है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे

आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम

वहीं रूम या बेड बुक करने के लिए आईआरसीटीसी रेंट का 12 फीसदी जीएसटी लगाता है। यह जीएसटी रूम और स्‍लॉट के हिसाब से तय किया जाता है। ध्‍यान रहे कि अगर 12 घंटे के स्‍लॉट के लिए रूम बुक किया गया है और इसका किराया 500 रुपये से ज्‍यादा है तो उस पर जीएसटी लगेगा। इसी तरह, 24 घंटे के लिए अगर किराया 1,000 रुपये होगा तो इस पर भी जीएसटी देना होगा।

Advertisement

रूम बुक के लिए चार्ज सर्विस

स्‍टेशन पर रूम बुकिंग के लिए IRCTC भी सर्विस चार्ज लेता है। जिसमें आपको रिटाइरिंग रूम को 24 घंटे के लिए बुक करने पर IRCTC 20 रुपये। जबकि डॉरमेटरी बेड के लिए 24 घंटे का 10 रुपये सर्विस चार्ज लगता है। अगर रूम को 24 से 48 घंटे के लिए बुक किया जाता है तो सर्विस चार्ज 40 रुपये का सर्विस चार्ज देना होता है।

बुकिंग कैंसल कराने के चार्ज

अगर आप इस बुकिंग को कैंसिल कराते हैं तो 48 घंटे पहले कराने पर 10 फीसदी की रकम काट ली जाएगी। वहीं अगर 48 घंटे से कम समय के अंदर कैंसिल कराते है तो 50 फीसद तक का अमाउंट काट लिया जाएगा। इसी तरह, अगर बुकिंग वाले दिन ही इसे कैंसिल करेंगे तो 100 फीसदी रकम जमा कर ली जाएगी और कोई पैसा रिफंड नहीं दिया जाएगा।

Share this Article
मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV100 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 2 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 2 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।