Diwali 2022 Totke: सनातन धर्म में दिवाली के त्योहार को बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है। यह सभी प्रमुख त्योहारों में से काफी महत्पूर्ण माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली के दिन धन की देवी लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं। माता लक्ष्मी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी कर देती हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
यूं तो ज्योतिष में कई उपाय बताये गए हैं। लेकिन धन वृद्धि के लिए कुछ लोग दिवाली की रात कुछ अचूक टोटके भी करते हैं। जिससे मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न किया जा सके। आपको बता दें कि . कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का फेस्टिवल मनाया जाता है। आप भी इस दिवाली किए जाने वाले कुछ टोटके अपनाकर मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आईये जानते हैं इन टोटकों के बारे में….
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
ये भी पढ़े – Choti Diwali 2022 Totke: छोटी दिवाली के दिन कर लें ये आसान टोटके, नहीं होगी पैसों की कमी
ये भी पढ़े – अंडा खाने वाले हो जाएं सावधान! उल्टा ना पडे़ सेहत का फंडा, जरूर पढ़ लें यह खबर
दिवाली की रात पीपल के नीचे जलाएं दीया
दिवाली की शाम में साबुत उड़द, दही लेकर पीपल की जड़ में रख दें। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक भी जलाये। ऐसी मान्यता हैं कि यह टोटका करने से आपकी आमदनी बढ़ेगी। इसके साथ ही आपको बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की भी मिलेगी। घर में कभी भी धन – धान्य की कोई कमी नहीं होगी।
हनुमान जी को लगाएं भोग
दिवाली की रात पीपल के पत्ते पर कुमकुम लगाकर और लड्डू रखकर हनुमान जी का भोग लगा दें। इस टोटके को करने से आपकी सभी तकलीफें हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
मध्य रात्रि के बाद बजाएं घंटी
ऐसी मान्यता है कि दीपावली की मध्य रात्रि के बाद घंटी बजाना चाहिए। इससे नकारात्म शक्तियां घर में नहीं ठहरती।
काली हल्दी के टोटके
दिवाली वाले दिन काली हल्दी देवी लक्ष्मी को जरूर चढ़ाये। पूजा के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें। इस टोटके को करने से आपकी सभी परेशनियां दूर हो जाएगी।
उल्लू की तस्वीर लगाएं
दीपावली की रात उल्लू की तस्वीर जरूर लगाएं। उल्लू लक्ष्मी का वाहन होता है। हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है। इस तस्वीर को लगाने से माता बेहद ही ज्यादा खुश हो जाती है और आपके परिवार के ऊपर जमकर नोटों की बारिश कर देती हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)