नई दिल्लीः देश के सबसे बडे़ सूबे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है, जिससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी से चोटी तक जोर लगा दिए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्षियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं, जो विकास के साथ-साथ माफियागिरी खत्म करने पर वोट मांग रहे हैं।
Advertisement
चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की ओर से स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ कमान थामे हुए है। रोज जनसभा कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित कर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रक्रत्ति ना अत्याचार करीत है औना सहती है।
बस यूट्यूब पर करना है आपको ये काम, घर बैठे-बैठे आएंगे पैसे
आपका मोबाइल बन सकता है आपकी मोटी कमाई का जरिया, बस घर बैठे करना होगा यह काम
योगी बोले जो जैसे कर्म करता है वो वैसा फल पाता
Advertisement
सीएम योगी आदित्यानाथ माफिया से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार प्रयागराज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने प्रयागराज को अन्याय और अत्याचार का शिखर बना दिया था। आगे उन्होंने कहा कि यह धरती सबका हिसाब बराबर करती है। उनकी रैली चकिया इलाके में हुई, जो कभी अतीक अहमद का दुर्ग माना जाता था।
योगा ने कहा कि कि प्रयागराज अपनी आध्यात्मिक और न्याय पाने की धरती के तौर पर देश और दुनियाभर में पहचान बनाए हुए है। यहां जैसे कर्म करता है, वैसा ही फल पाता है। प्रयागराज में न्याय मिलता है, उसे कुछ लोगों ने नाइंसाफी और अत्याचार का शिकार बना दिया था।
रामचरितमानस की चौपाइयों का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी और अतीक अहमद को निशाने पर लेने में कोई कसर अधूरी नहीं छोड़ी उन्हेंने कहा कि ये प्रकृति ना अत्याचार करती है ना अत्याचार सहती है। वैसे भी प्रयागराज एक ऐसी धऱती है, जो कभी किसी को निराशा नहीं देती है। इसके साथ ङी उन्होंने इशारों में सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधा कहा कि आपने 2017 के पहले के उत्तरप्रदेश को भी देखा है। आज यूपी ने सब चंगा ही चंगा है।