नई दिल्ली- पूरे देश में सनातन धर्म को लेकर इस समय विवाद छिड़ा हुआ है। उदय निधि के बयान ने पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश का माहौल बदल कर रख दिया है। इस समय चारों तरफ बस सनातन धर्म को लेकर बात चल रही है।
उदयनिधि के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सांसद कार्यकर्ता जमकर बरस रहे है। और उदय निधि समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन को सनातन विरोधी बता रहे है।
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उदय निधि के बयान को लेकर निशाना साधा उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की प्रतिमा पर मैं माल अर्पण करते हुए श्रीनाथ मंदिर संस्थान पहुंचे। इंदौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का जिक्र तो हर किसी ने किया होगा और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हिंदू होने पर गर्व है। और उन्हें जय श्री राम या जय सियाराम खाने में कोई शर्म नहीं आती है।
सीएम योगी ने उदय निधि पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कई लोग भारत में ऐसे हैं जो भारत में रहकर भारत को ही कोष रहे है। और जब उन्हें अवसर मिल जाता है। तो मौका नही चुकते है। आज ऐसे कई लोग हैं जो ईश्वर की वास्तविकता पर विश्वास नहीं करते सीएम योगी ने और आगे कहा कि ईश्वर पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने वाले लोग रावण कहलाते हैं यह काम ब्राह्मण ने किया था जिसके साथ क्या हुआ था सबको पता है।
आगे उन्होंने कहा कि रावण और कंश दोनों ही एक उदाहरण है। दोनों का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कंस ने भी ईश्वर के अस्तित्व पर प्रश्न किया था उसका नतीजा सबके सामने आ गया देवकी के आठवें पुत्र के हाथों कंस का वध हुआ था।
सीएम योगी ने और आगे कहा कि सनातन धर्म पर प्रहार कोई पहली बार नहीं हुआ है या कालखंड में होता आया है।