नई दिल्ली Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी योजनाओं को शुरु किया गया है। जिसके द्वारा लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। इसमें सरकार की काफी सारी योजनाएं हैं। जिसमें पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा योजना आदि काफी पॉपुलर हैं। इस लेख में हम बात कर रहे हैं अटल पेंशन योजना के बारे में। इसके तहत लोगों को पेंशन के तौर पर बुढ़ापे में पैसे दिए जाते हैं। हाल ही में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के द्वारा इस योजना के नियमों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में ये बताया गया है कि जो लोग इनकम टैक्स भुगतान कर रहे हैं वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

वहीं फाइनेंशियल डिपार्मेंट ने निवेश के नियमों में बदलाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सेवा विभाग के द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अक्टूबर से कोई भी नागरिक इनकम टैक्स का भुगतान कर चुका है तो वह अटल पेंशन स्कीम का लाभ नहीं ले सकता है। अगर ऐसा कोई भी शख्स पाया जाता है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। और निवेश की गई सारी रकम को वापस कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- सनातन विरोधी उदय निधि के बयान पर सीएम योगी का निशान, कही ये बात

कौन उठा सकता है योजना का लाभ

जानकारी के लिए बता दें इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। ये योजना उन लोगों के लिए शुरु की गई थी जिनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। इस योजना को मोदी सरकार ने मजदूरों को ध्यान रखते हुए अटल पेंशन स्कीम की शुरु किया था। इस योजना का लाभ 18 साल से 40 साल के सख्स उठा सकते हैं।

जानें क्या है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना सरकार की एक तरह की पेंशन योजना है। जिसमें लाभार्थियों को हर महीने 5 हजार रुपये तक की पेंशन दी जाती है। इस योजना को असंगठित क्षेत्र को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है। इस योजना के लिए जरुरी शर्त ये हैं कि आपकी आयु 18 साल से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। अटल पेंशन स्कीम में आपको कम से कम 20 साल तक निवेश किया जा सकता है। इसके बाद बाद 60 साल की आयु होने पर पेंशन का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary ने स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, नीचे से लड़कों ने कहा ‘वाह तेरी के बात है’

अटल पेंशन स्कीम में कैसे पाएं 10000 रुपये की पेंशन

जानकारी के लिए बता दें कि अटल पेंशन का लाभ 39 साल से कम आयु की पति-पत्नी उठा सकते हैं। यदि पति और पत्नी की आयु 30 साल या उससे कम है। वह एपीवाई में मंथली 577 रुपये का कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं। यदि पति-पत्नी की आयु 35 साल है तो उनको अपने एपीवाई खाते में हर महीने 902 रुपये जमा कराने होंगे। गारंटीड मासिक पेंशन के अलावा अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मौत होने पर साथी को 8.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इसके बाद जिंदगी भर पेंशन का लाभ होता रहेगा।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है। 2020 में छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर यूनिवर्सिटी...