Chaitra Navratri 2024: 8 या 9 अप्रैल कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि? भूलकर न करें ये गलतियां, माता काली हो जाएंगी नाराज!

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में वैसे तो सभी फेस्टिवल (Chaitra Navratri Muhurat) को ही बड़े ही धूम के साथ मनाया जाता है, जैसे होली, दिवाली, छठ पूजा, दशहरा इत्यादि। लेकिन हिन्दू धर्म में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) के महत्वपूर्ण पर्व का कुछ खास महत्व है। चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

मार्केट में अभी से भी रौनक देखने को मिल रही है। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024 tithi) के 9 दिन घर, मंदिर में विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा की जाती है। भक्त नौ दिन पूरी भक्ति भावनाओं के साथ देवी दुर्गा की पूजा – अर्चना करते हैं और उनसे छमा प्रार्थना भी करते हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

भक्त देवी का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिन का उपवास भी रखते हैं। कुछ भक्त तो नौ दिन का उपवास रखते हैं और वो केवल फल – दूध का सेवन करते हैं। भक्त नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं।

चैत्र नवरात्रि 8 या 9 अप्रैल कब से होगी शुरू?

ज्योतिष के मुताबिक, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट शुरू हो रही है, जो 9 अप्रैल को रात 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। उदयातिथि के मुताबिक, 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक चलेगा। नवरात्रि के दौरान सभी घरों में पूजा – पाठ के साथ ही अखंड ज्योति भी जलाई जाती है।

इन बातों का खास रखें ध्यान

नवरात्र के दौरान जल्दी उठाकर स्नान करें।
नौ दिनों के व्रत के दौरान भक्तों को शराब, पान, तंबाकू और मांसाहारी भोजन का भूलकर भी सेवन नहीं करना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि उपवास के दौरान नाखून, बाल कटवाने या दाढ़ी काटने से हमें बचना चाहिए।
व्रती उपवास के दौरान दूध, साबूदाना, आलू , सेंधा नमक और फलों का सेवन कर सकते हैं।
उपवास के दौरान केवल घी का ही उपयोग करें।
चमड़े से बने कपड़ों व चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए।
यह भी कहा जाता है कि व्रत के दौरान काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें। )

 

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App