Kisan Andolan: दिल्‍ली जाने की सोच रहे हैं तो इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल,भयंकर जाम,जानिए डायवर्ट किए गए रास्ते

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली: 16 फरवरी को संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा ‘ग्रामीण भारत बंद’ (Bharat Bandh on Feb 16) का आह्वान किया गया है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग के चलते भी रास्ते डायवर्ट हैं या फिर निकलने का रास्ता संकरा कर दिया गया है।

जाम की स्थिति:

  • गाजीपुर बॉर्डर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
  • दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी जाम की स्थिति है।
  • नोएडा में भी कई जगहों पर जाम लग गया है।

डायवर्ट किए गए रास्ते:

  • 130 मीटर रोड से डिपो गोलचक्कर होकर परीचौक की ओर जाने वाले वाहन सुपरटेक गोलचक्कर से होण्डा सीएल चौक से पी-03 गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से परीचौक होकर जाने वाले वाहन हिन्डन कट/गलगोटिया कट से नॉलेज पार्क/एक्सपोमार्ट गोलचक्कर से गंतव्य को जा सकेगा।
  • कासना से परीचौक होकर सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन होण्डा सीएल चौक से सुपरटेक गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।
  • चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से गंतव्य को जा सकेगा।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य को जा सकेगा।
  • कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर गंतव्य को जा सकेगा।

सुरक्षा व्यवस्था:

  • दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
  • दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी सतर्क रहेंगी।
  • ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

प्रभावित सेवाएं:

  • परिवहन
  • कृषि गतिविधियां
  • सरकारी और निजी कार्यालय
  • स्कूल और कॉलेज
  • बैंक और एटीएम
  • दुकानें और मॉल

अप्रभावित सेवाएं:

  • इमरजेंसी सेवाएं
  • एम्बुलेंस
  • अखबार वितरण
  • मेडिकल स्टोर
  • बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र-छात्राएं
Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App