नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी जियो के देश में सबसे ज्यादा ग्राहक बेस है। जियो के नए स्मार्टफोन Jio Phone Next को लेकर बाजार काफी गर्म है। 10 सितंबर से Jio Phone Next की बिक्री होने वाली है और अभी तक ना इस फोन की फीचर किसी को मालूम है और ना ही कीमत, लेकिन इस प्रचार-प्रसार दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर किया जा रहा है। Jio Phone Next को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है। जियो फोन नेक्स्ट में गूगल और जियो के एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। कई सारी लीक रिपोर्ट में Jio Phone Next की कीमत 4,000 रुपये से कम बताई जा रही है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में इस रेंज में पहले से ही कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं…
Micromax Bharat 2 Plus
यह काफी छोटा स्मार्टफोन है, जिसमें 4 इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 480X800 पिक्सल है। इसमें 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही पीछे की तरफ 5 मैगापिक्सल का कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 1600mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,199 रुपये है।
Micromax Spark Go
माइक्रोमैक्स स्पार्क गो की कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड ओरियो का गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इस फोन में स्प्रिडट्रम का SC9832E प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली T720 जीपीयू, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 2000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है।
यहां भी जरूर पढ़े : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की होगी बल्ले-बल्ले, सरकार ने फ्री राशन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
यहां भी जरूर पढ़े : राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, अब गल्ला के साथ मिलेंगे 5 LED बल्ब, जल्दी जानें कैसे?
LAVA Z1
लावा का यह फोन Lava Z1 एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले है जिस पर भी गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर है। Lava Z1 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और 3100mAh की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो Lava Z1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 5 मैग्नेट स्पीकर भी है। Lava Z1 की कीमत 4,499 रुपये है। ऐसे में यह भारत में बिकने वाला इस साल का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी है। फिलहाल अमेजन पर यह फोन 5,199 रुपये में बिक रहा है।
itel A23 Pro
itel A23 PRO एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन जियो के ऑफर के साथ itel A23 PRO को मात्र 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जियो की ओर से फोन के साथ 3,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, हालांकि इस फायदे के लिए आपको पहला रिचार्ज 249 रुपये का कराना होगा। itel A23 PRO में 5 इंच की (फुल वाइड वीडियो ग्राफिक एरे) FWVGA डिस्प्ले है जिसे खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है।
डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 10 को गो एडिशन दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए VGA कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में 4G VoLTE/ViLTE का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 2400mAh की बैटरी है