देश ही नहीं विदेशों में भी बने अतीक अहमद के होटल, इस बिजनेसमैन से थे माफिया के गहरे रिश्ते

Vipin Kumar
atiq ahmad
atiq ahmad
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्लीः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या तो शूटरों ने कर दी, लेकिन अभी कई बड़े राज लगातार खुलते जा रहे हैं। माफिया से नेता बने अतीक अहमद का रसूख सिर्फ सियासत में ही नहीं था। उसका दबदबा कारोबारियों में भी खूब चलता है, जिसने अपनी खूंखार और बदमाशी छवि से लोगों को डराने में कमी नहीं छोड़ी।

Advertisement

अवैध कब्जों से लेकर लूटपाट और हत्याओं में शामिल अतीक के कई गहरे राज अब खुलते ही जा रहे हैं। एसटीएएफ लगातार के अतीक के पनाहगार और उसके जुड़े तारों की गंभीरता से जांच कर रीह हैं। एसटीएफ ने इस बीच जांच में कारोबार से जुड़ा एक बड़ा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। एसटीएफ के मुताबिक, अतीक अहद का कारोबार सिर्फ प्रयागराज तक ही नहं बल्कि गोवा और विदेशों में भी चलता था। उसने विदेशी शहरों में बने होटलों तक में अपना करोड़ों रुपये का निवेश किया था।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल

लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स

इतना ही नहीं प्रयागराज स्थित सिविल लाइंस और काटजू रोड स्थित दो होटल मालिकों के अतीक अहमद से बहुत गहरे रिश्ते थे, जो एक दूसरी मदद करते थे। पुलिस अब इनके दस्तावेजों को खंगालने में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, शहर में एक कारोबारी के कई होटल चल रहे हैं।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, माफिया से नेता की पहचान बनाने वाला अतीक अहमद इसी के होटल में अपनी बैठकें भी करता था। सत्रों के मुातबिक खबर यह भी मिल रही है कि गोवा के होटल में अतीक का पैसा लगा है, जहां गुड्डू मुस्लिम के ठहरने का शक बना हुआ है।

यह भी कर रही कार्रवाई

एसटीएफ सहित कई संस्थाएं अतीक अहमद से जुड़े लोगों की गहनता के साथ जांच पड़ताल चल रही है। इसमें उसके सभी करीबियों की कुंडीली बड़े ध्यान से खंगाली जा रही हैं। अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक और अशरफ के प्रयागराज में होटल और रेस्ट्रो में हिस्सेदारी की जांच का काम शुरू कर दिया है। शहर में 25 होटल, 20 रेस्टोरेंट प्रयागराज विकास प्राधिकरण भी निशाने पर है। अब इन सभी पर जल्द एक्शन होने की बात कही कही जा रही है।

Share this Article
Follow:
मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। इसके बाद न्यूज 24 में करीब 3 साल सभी बीट्स पर काम करने का अनुभव मिला। अब 1 साल से टाइम्सबुल वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।