नई दिल्ली: हमारे भारत देश में पाया गया है कि ज्यादातर लोग खाना बनाने के लिए किचन में सरसों का तेल इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने त्वचा और बालों का ध्यान रखने के लिए भी इसी तेल का इस्तेमाल करते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरसों का तेल हमारे सेहत के साथ-साथ ही हमारे त्वचा के लिए भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। आजकल के मौजूदा वक्त में ज्यादातर सामान हम मार्केट से खरीद के लाते हैं। ऐसे में कई बार हमारे साथ ऐसा हुआ है कि हमें नकली सरसों का तेल दुकानदारों द्वारा दिया जाता है। इस लेख में आज हम आप सबको बताएंगे कैसे असली सरसों तेल की पहचान आप कर सकते हैं।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
मिलावटी सरसों तेल के इस्तेमाल से हमारे शरीर में कई तरह के साइड इफेक्ट्स होने लगते हैं। इस खबर में हम आपको आगे ये बताएंगे कि अपने सरसों के तेल की जांच कैसे करें। जिसकी मदद से आप हो रहे नकली सरसों तेल के नुकसान से मिनटों में बच जाएंगे।
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
इस्तेमाल कर सकते हैं फ्रिज का
सबसे आसान और घरेलू तरीका है सरसों के तेल में मिलावट है या नहीं इस को पहचानने के लिए आप तेल जिस बर्तन में रखें उसको फ्रीज में डाल दीजिए। इसके कुछ देर बाद अब जाकर जब तेल को देखेंगे अगर उसमे किसी तरह की मिलावट होगी तो उसके सतह पर सफेद रंग के पार्टिकल्स आपको नजर आने लगेंगे। वही तेल अगर असली होगी तो वह जस का तस ही नजर आएगा उसमें कोई भी बदलाव आपको देखने को नहीं मिलेगा। इस आसान से तरीके को इस्तेमाल करके आप तुरंत समझ जाएंगे कि आपका तेल आप के शरीर और त्वचा के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह।
रबिंग टेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सरसों की तेल की शुद्धता को पहचानने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें आपको तेल को दोनों हथेलियों पर रखना है और उससे तेजी से रब करना है। इसके बाद अगर तेल से किसी भी तरह की बदबू आने लगी और चिपचिपाहट का अनुभव आपको हो रहा है तो आप समझ जाइए कि आप के तेल में मिलावट की गई है। साथ ही इसके कलर में भी कुछ बदलाव आपको देखने को मिलेगा। वहीं अगर शुद्ध सरसों का तेल आप को दिया गया है तो उसके इस्तेमाल करने से आपको कभी भी चिपचिपाहट का अनुभव नहीं होगा।
कलर टेस्ट भी है एक विकल्प
शुद्ध और अशुद्ध सरसों तेल की पहचान के लिए आप कलर टेस्ट का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक टेस्ट ट्यूब की जरूरत होगी जिसके अंदर आप 5 ग्राम सरसों का तेल मिला दे। जिसके बाद आप टेस्ट ट्यूब में मौजूद तेल में नाइट्रिक एसिड को मिलाकर थोड़ी देर तक उसे हिलाए। इस प्रक्रिया को करने के बाद अगर आपके सरसों का तेल लाल रंग में बदलने लगे तो आप समझ जाइए कि इसमें अशुद्धता की मात्रा बहुत ज्यादा ही है। वहीं अगर सरसों तेल आपका शुद्ध है तो ये पीले या नारंगी रंग की ओर बदलता हुआ नजर आएगा।