Shahid Afridi Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की खाई काफी गहरी हो चुकी है. भारतीय जनमानस ने एक स्वर में पहलगाम में पर्यटकों की मौत के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराया है.

इस आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वे सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की कुटाई यानी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हालांकि, यह वीडियो ताजा नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को जमकर पीटते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

शाहिद अफरीदी की पिटाई का वीडियो वायरल

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की पिटाई का यह वीडियो साल 2012 का बताया जा रहा है. दरअसल, उस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) एक प्रशंसक के साथ एयरपोर्ट पर उलझ गए थे. उस समय शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने एक प्रशंसक पर गुस्से में चाटा जड़ दिया था. वहां मौजूद लोगों ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की जमकर पिटाई की थी.

उन्हें एक नहीं बल्कि लोगों ने कई थप्पड़ जड़ दिए थे. अपनी पिटाई के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने सफाई देते हुए कहा था कि जिसको उन्होंने थप्पड़ मारा था, उसने उनकी बेटी अजवा को धक्का दिया था. ऐसे में वो अपना आपा खो बैठे थे.

जम्मू-कश्मीर हमले पर दिया शर्मसार करने वाला बयान

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बेतुका बयान दिया था. उन्होंने कायराना हमले को लेकर भारतीय सेना पर भी सवाल उठाए थे. भारतीय मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पटाखा भी भारत में फूट जाता है तो कहते हैं कि पाकिस्तान ने किया है.

तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब साफ है कि नालायक हो. निकम्मे हो, क्योंकि तुम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.