नई दिल्लीः पहलगाम में आतंकी (pahalgam terror attack) के बाद जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी वो दुनिया ने देखी. चाहें पाकिस्तान (pakistan) की ओर से न्यूक्लियर की गीदड़भभकी हो या फिर भारत का ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) से मची तबाही. भारत ने हर मोर्च पर पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. भारत की बड़ी सैन्य कार्रवाई का नतीजा निकला कि पाकिस्तान को बैकफुट पर आना पड़ा.

आनन-फानन में पाकिस्तान (pakistan) की ओर से छोड़ी गई मिसाइल, रॉकेट की धार को भारत के एस 400 सुदर्शन चक्र ने नष्ट कर दिया. इससे पाकिस्तान (pakistan) की उम्मीदों को झटका लगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि भारत के पास जो एस 400 सुदर्शन चक्र है, उसे एक बार छोड़ने में कितना खर्च आता होगा. अगर आप खर्च जानना चाहते हैं तो नीचे खबर में कंफ्यून खत्म कर सकते हैं.

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम चर्चा में

ऑपरेशन सिंदूर (operation sindoor) के बाद पाकिस्तानी मिसाइलों को नेस्तनाबूद करने वाला एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को सुदर्शन चक्र नाम दिया गया. एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की डील साल 2018 में रूस से की गई थी. 5 स्क्वॉड्रन के लिए लगभग 35,000 करोड़ के सौदे पर सहमति बनी थी.

भारत ने पाकिस्तान और चीन से संभावित खतरे को देखते हुए दोनों बॉर्डर पर इस एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर रखा था. इसकी एक मिसाइल दागने में मोटी रकम खर्च होती है. नीचे जान सकते हैं कि कितना खर्च आता होगा.

एक बार में इतने मिसाइल छोड़ता है एस-400

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने रूस से लिया है, जो सेना का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने इसके बलबूते ही दुश्मन की सभी मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया. सका रडार 600 किलोमीटर तक की रेंज में करीब 300 टारगेट को ट्रैक करने का काम करता है.

यह 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की मिसाइलों को तबाह कर सकता है. एक बार में 72 मिसाइलें छोड़ने का काम कर सकता है. यह माइनस 50 से 70 डिग्री में भी काम करने में सक्षम है. S-400 में चार तरह की मिसाइलें रहती हैं. रेंज 40, 100,200 और 400 किलोमीटर तक रहती है.

जानिए एक मिसाइल की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि दुश्मनों को उसके ही घर में तबाह करने में सक्षम एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम का कोई तोड़ नहीं है. इस मिसाइल की कीमत की बात करें तो लगभग 1-2 मिलियन डॉलर तक है. इसके अलावा मिसाइलों का इस्तेमाल होता है, जिनकी कीमत 3 लाख डॉलर से लेकर 1 मिलियन तक हो जाती है.