नई दिल्लीः विराट कोहली (virat kohli) ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसी पहचान बनाई जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है. वे जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो फैंस की भीड़ उनके स्वागत में खड़ी हो जाती है. यही वजह है कि उन्हें क्रिकेट जगत में रनों की मशीन के नाम से जाना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर (international leval) पर टी-20 सन्यास लेने वाले विराट कोहली (virat kohli) अब जल्द ही विराट कोहली (virat kohli) वनडे मैच को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
माना जा रहा है कि 36 वर्षीय विराट कोहली (virat kohli) जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते हैं जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. हालांकि, सन्यास को लेकर आधिकारिक रूप से अभी कोहली (virat kohli) ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी कयासबाजी लगाई जा रही है.
विराट कोहली ले सकते सन्यास
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में धाकड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले विराट कोहली एकदिवसीय मैचों से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली (virat kohli) ने टी-20 प्रारूप से सन्यास ले लिया था. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाना है.
भारतीय दिग्गजों की हर हाल में इस खिताब को जीतने पर नजर होगी. दूसरी तरफ से चर्चा है कि इस टूर्नामेंट से पहली ही विराट कोहली सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा ऐलान किया गया तो फिर क्या भारत वनडे वर्ल्ड खिताब को पूरा कर सकेगा. हालांकि, कोहली ने इस पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
वनडे में कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली (virat kohli) ने वनडे में भी बल्लेबाज कर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. अभी तक उन्होंने 302 मैचों में 14181 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है. उनके बल्ले से 51 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं. कोही ने 152 छ्क्के और 1325 चौके भी जड़े हैं.
स्ट्राइक रेट की बात करें तो 93.3 का रहा है. टी-20 प्रारूप को काफी दिन पहले ही बाय-बाय बोल चुके हैं. टी-20 में 125 मैच खेले, जिनमें 4188 रन बनाए. 122 अधिकतम स्कोर रहा है. इसमें 124 छक्के और369 चौके शामिल हैं.










