नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक सबसे (state bank of india) बड़ा बैंकों में गिना जाता है, जिसकी ब्रांच देश के लगभग सभी हिस्सों में हैं. इस बीच एसबीआई (sbi) की एक पर्ची वायरल हो रही है, जहां लोग भी तरह-तरह के कमेंट कर रही है. पर्ची भी ऐसी है, जो काफी भावनात्मतक नजर आ रही है. अनोखे विवरण के साथ-साथ वायरल होने के पीछे एक भावनात्मक वजह भी बताई जा रही है, जो सभी का ध्यान भी खींच रही है.

रसीद के बारे में जो भी सुन रहा है, सभी हैरान होते दिख रहे हैं. रसीद की पूरी डिटेल जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रसीद में ऐसा क्या है जो वायरल हो रही है, नीचे डिटेल में जान सकते हैं.

Read More: Hyundai Verna 2025: नए फीचर्स और धांसू इंजन के साथ इंडिया में मचाएगी धूम!

Read More: Realme 14 5G: धांसू फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च!

रसीद पर लिखी अनोखी बातें

यह एक रसीद एक पे-इन-स्लिप है, जो 30 फरवरी 2025 की तारीख को जारी की गई थी. रसीद पर अकाउंट होल्डर्स का नाम सोनू की मम्मी लिखा हुआ है. खाता संख्या 18120317531 लिखा है. रसीद में जमा की गई राशि 22,000 रुपये तय की गई है. शख्स ने राशि की जगह अपनी जन्मकंडली वाली राशि का नाम कन्या लिखा है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने रसीद पर मांगे गए विवरण की जगह मोनू की पढ़ाई के लिए जमा करना पड़ेगा. राशि को शब्दों में “बाईस हजार” के रूप में लिखा गया है. योग यानी की Total की जगह शख्स ने “राजयोग” लिखा है. बैंक की यह रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बैंक की रसीद हो रही वायरल

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर बैंक की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बैंक में इतनी गलतियों के साथ कोई भी रसीद स्वीकार नहीं की जा सकती है. रसीद में पहली गलती तो ये है कि इसमें तारीख की जगह पर 30 फरवरी 2025″ लिखा है. फरवरी महीने में कभी भी 30 तारीख नहीं होती है.

दूसरी गलती ये कि, सोनू की मम्मी जैसे अनौपचारिक नाम का उपयोग हम बैंकिंग के काम में नहीं कर सकते हैं. तीसरी गलती रसीद पर लिखे गए विवरण में देख सकते हैं, जिस पर लिखा गया है. मोनू की पढ़ाई के लिए जमा करना . सभी गलतियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे इस पोस्ट को वायरल करने के उद्देश्य से ही इस रसीद को भरी गई है.

Read More: Amazon Top Deals on Ceiling Fans with Low Prices. See Here Features or Offers

Read More: Massive Discount on Infinix Note 40X 5G: Get ₹2000 Extra Off Today