PNB Minimum Balance Changers. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक में से एक भारतीय पंजाब नेशनल बैंक है। बैंक मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी बड़ी सरकारी बैंक भी है। करोड़ों ग्राहकों के लिए आप बैंक ने बहुत ही बेहद खुशखबरी दी है। क्योंकि बैंक ने मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना को खत्म कर दिया है। इससे पहले केनरा बैंक ने ग्राहकों पर यह चार्ज खत्म किया है।

पंजाब नेशनल बैंक में बैंक में सेविंग अकाउंट पर यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू किया है। जिसके तहत बैंक में एक आधिकारिक बयान में कहा है कि इस अपडेट से ग्राहकों कों राहत देने के लिए उनके खर्चे में कटौती कर यह फैसला किया गया है। जिससे पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस की टेंशन खत्म हो गई है। बैंक के इस कदम का लाभ, स्टूडेंट, महिलाएं, सैलरी परसन, बुजर्गों को होगा, क्योंकि कभी-कभी लोग अपने खाते में कम रकम नहीं बनाए रखते थे, जिससे अब यह जुर्माने नहीं लगेगा।

PNB के प्रबंध निदेशक और CEO ने कही बड़ी बात

PNB ने इस सबसे बड़े बदलाव कर अन्य बैंकों को यह चार्ज खत्म करने की राह दिखाई है। तो वही मौके पर। PNB के प्रबंध निदेशक और CEO अशोक चंद्रा ने कहा कि यह फैसला समावेशी बैंकिंग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिससे अशोक चंद्रा ने आगे कहा इन शुल्कों को माफ करने से ग्राहकों पर वित्तीय दबाव कम होगा। ऐसे में बैंक के द्धारा लिया गया यह बड़ा कदम है।

PNB के इस फैसला का होगा बड़ा फायदा

सेविंग अकाउंट का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है, जिससे इस अपडेट के बार में जो ग्राहक निमम बैलेंस नहीं होने पर रकम की कटौती का शिकार हो जाते थे, तो अब ऐसा नहीं होगा। तो वही बैंक के इस फैसला का असर सेविंग खाते पर होगा।

देश में पीएनबी बैंक के कई ब्रांच है, जिससे इस फैसले से ग्रामीण इलाकों, मजदूर वर्ग, महिलाएं, स्टूडेंट्स और बुजुर्ग जैसे कई कमजोर वर्गों को फायदा पहुंचेगा। तो वही पीएनबी बैंक से ज्यादा से ज्यादा खाता लोग खुलवाएगें, जिससे बैंक से अपनी सेवाए पा सकेगें।