iPhone 16 Discount: अगर आप आईफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए मौका है। दरअसल अभी आप iPhone 16 को बंपर छूट के साथ खरीद पाएंगे। यानी आप iPhone 16 को बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे। इस समय अमेजन इंडिया की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है, जिसमें iPhone 16 128GB मॉडल भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसके बाद आप फोन को करीब 33,400 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Amazon Great Freedom Festival Sale, save up to 64% on these air fryers
कैसे ले पाएंगे भारी छूट?

iPhone 16 की वास्तविक कीमत 79,990 रुपये है। पर अमेजन की सेल में इसे 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ करीब 72,400 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं आपके पास पहले से कोई iPhone 15 हो तो फोन को एक्सचेंज कर पाएंगे और 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के बाद iPhone 16 की कीमत करीब 37,400 रुपये तक जा सकती है।
आप SBI क्रेडिट कार्ड या अन्य बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते है। इसके जरिए 4,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलती है। इसके बाद फोन को 33,400 रुपये में खरीद पाएंगे। इस ऑफर को लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है।
iPhone 16 के बेहतरीन फीचर्स
iPhone 16 में 460 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें A18 Bionic चिप दिया है, जिससे फोन में जबरदस्त परफॉरमेंस मिलती है। इसमें टेक्स्ट रीराइट, प्रूफरीड और समरी जैसे Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं। फोन को पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।

इसे भी पढ़ें- Maruti Dzire CNG vs Tata Tigor CNG – Which is the Best Value Compact Sedan in 2025?
अब अगर आप एप्पल का फोन खरीदना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा मौका है। इसमें अमेजन की इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल काफी मदद करने वाली है। इसके जरिए iPhone 16 को सिर्फ 33,400 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट जैसे ऑफर्स फोन की कीमत को किफायती बनाते हैं।










