WhatsApp New Feature. मौजूदा समय में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐसे कई अपडेट लगातार ला रहा है, जिससे एप का यूज करना बेहतरीन बन जाता है। अब मेटा के मालिकाना वाले WhatsApp में ऐसा फीचर्स आ गया है, जिससे WhatsApp से ली गई तस्वीरें प्रोफेशनल से कम नहीं होगी, क्योंकि अक्सर यूजर्स को इससे खीचीं गई तस्वीर सही नहीं दिखती थी, हालांकि अब यूजर्स को नए अपडेट का अनुभव होगा।  

बता दें कि WhatsApp यूजर्स को इस जबरदस्त फीचर का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। आखिरकार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने कैमरा इंटरफेस में एक नया अपडेट मिल गया है। जिसके कंपनी ने नाम Night Mode दिया हालांकि यह अभी फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.22.2 के तहत एंड्रॉयड यूजर्स  ंमिलेगा। जिससे सभी यूजर्स को इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें-केएल राहुल ने विराट कोहली को पीछे कर बनाया नया रिकॉर्ड, यहां देखें टेस्ट में 1000 से ज्यादा गेंद खलेने वाली खिलाडी के नाम

WhatsApp में आ गया Night Mode

दरअसल WABetaInfo ने इसके बारे में बताया है कि WhatsApp के इस फीचर से कैमरे को और अधिक स्मार्ट और यूजर-फ्रेंडली बन जाएगा, जिसे Night Mode फीचर नाम दिया है, जो कम रोशनी या अंधेरे में यूजर को फोटो खींचने में मदद करता है। अब WhatsApp यूजर्स को अब साफ-सुथरी और ब्राइट फोटो खीच सकेगें, जिससे अच्छी फोटो के लिए किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी।

कैसे काम करेगा ये फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए ध्यान देने वाली बात यह कि इस फीचर को प्रयोग करने के लिए जह आप WhatsApp से फोटो लेने प्रयोग करेगें तो, कैमरे में यह नाइट मोड एक चांद के आइकन  दिखाई देगा, अगर आप किसी डार्क एनवायरनमेंट में कैमरा से फोटो लेगें तो यह फीचर्स एक्टिव हो जाएगा। जब आप इस बटन को टैप करगें तो इट मोड ऑन हो जाएगा, जिससे यूजर अधेरे में फोटो में ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी के साथ दिखाई देगी। अगर कोई यूजर देर रात स्टेटस पोस्ट या इनडोर कम लाइटिंग में फोटो खीचने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट करें इनमें से कोई स्मार्टवॉच, कम कीमत में है जबरदस्त फीचर्स

यूजर्स को ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने बस एक सॉफ्टवेयर-बेस्ड तकनीक पेश की है, जिससे यह फीचर एक्सपोजर को बैलेंस करता है, नॉइज कम होगी और ब्राइटनेस को बढ़ाता है, इस फीचर के आने से फोटो ज्यादा प्रोफेशनल और अच्छी नजर आती है। आप इस फीचर से अंधेरे में फोटो खीच सकेगें।