Tata Taigo Xi CNG: टाटा मोटर्स की टाटा टियागो पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है लोग अपनी पसंद के अनुसार से खरीदना पसंद करते हैं ऐसे में अगर आप टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह मार्केट में 3 अलग-अलग वेरिएंट Xi, XT और NRG Xz के साथ मार्केट में मौजूद है. अब अगर इसमें भी आप अपने बजट के अनुसार कम बजट में वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो Xi को देख सकते हैं जो आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेगा.
Tata Taigo Xi सीएनजी माइलेज
टाटा मोटर्स की टाटा टियागो एक्सआई सीएनजी वेरिएंट को 1 किग्रा सीएनजी में आप आसानी से 26.49 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
Tata Taigo Xi सीएनजी इंजन
इसमें 1199 सीसी का इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है जो 72.41bhp की पावर और 95एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Taigo Xi के फीचर्स
इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS, इसमें बैठने वाले पैसेंजर के लिए एयरबैग और 6 कलर ऑप्शन ओशियन ब्ल्यू, परिसटाइन व्हाइट, tornado ब्ल्यू शामिल है.
Tata Taigo Xi कीमत
टाटा मोटर्स की इस कार को सीएनजी मॉडल का सबसे सस्ता कर माना जाता है जिसे आप 600,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं.










