नई दिल्लीः मेरठ सौरभ हत्याकांड (saurabh murder case) अभी भी काफी सुर्खियों का विषय बना हुआ है. आए दिन इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मीम्स भी खूब बन रहे हैं. इस बीच अपने पति सौरभ राजपूत हत्याकांड (saurabh murder case) की मास्टरमाइंड मुस्कान रस्तोगी के प्रेग्नेंट होने के लक्षण सामने आए हैं.
अब सवाल उठा रहा है कि मुस्कान रस्तोगी के गर्भ में किसका बच्चा है. क्योंकि उसका पति सौरभ (saurabh murder case) तो लगभग दो साल से लंदन में था. इसका मतलब क्या उसके गर्भ में बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला का बच्चा है. अभी यह गुत्थी नहीं सुलझ सकी है. बच्चा किसका है, इस बात का खुलासा खुद मुस्कान रस्तोगी ही कर सकती है.
मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
रविवार को जेल में कई बार मुस्कान रस्तोगी को उल्टी हुई थी. मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण भई दिखाई दिए थे. फिर जेल प्रशासन ने मुस्कान के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल पहुंचकर मुस्कान की गायनिक जांच की थी. इसकी रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो गई कि मुस्कान गर्भ से है.
आखिर मुस्कान के गर्भ में किसका बच्चा है, यह अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है. लगभग बीते दो वर्ष से सौरभ राजपूत लंदन में था. साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के बीच काफी पहले से संबंध थे.
पुलिस के सामने एक और बड़ा सवाल
सौरभ राजपूत हत्याकांड (saurabh murder case) में पुलिस के पास कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है. अब पुलिस को ढूंढना होगा कि वो ये है कि क्या मुस्कान और साहिल को प्रेग्नेंसी की बात पहले से पता थी. इस वजह से दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाया गया. दोनों ने गर्भपात कराने की बजाय सौरभ की हत्या की साजिश ही रच डाली.
नाना-नानी के पास मुस्कान की बेटी
सौरभ की हत्या और मुस्कान के जेल जाने के बाद से बेटी पीहू अपनी नाना-नानी के पास पल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि 19 मार्च से मुस्काल और साहित मेरठ जिला जेल में बंद है. मुस्कान ने साहित के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. शव के 15 टुकड़े कर प्लासिक के ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का लेप कर दिया था.
