Indian Post Office QR Code Payment. देश में डाकघरो में इतना काम बढ़ गया है, कि यहां पर लंबी-लंभी लाइन लग जाती है, जिससे अब सरकार ने योजना के तहत पोस्ट ऑफिस में नए सुविधा देना का प्लान कर रही है। आप को बता दें कि बैकों की तर्ज पर पोस्टऑफिस भी डिजिटल होने जा रहा है। जिसका फायदा सभी काम के लिए लाइन में लगने की जरुरत खत्म हो जाएगी।

दरअसल आप को बता दें कि मौजूदा समय में बैंक के तरह पोस्ट ऑफिस में भी अब इतना काम बढ़ गया है कि लोगों को कई काम में तो पूरा दिन बीत जाता है। जिससे यहां पर खाता खोलने, योजना में निवेश करना, पैसा जमा करना से लेकर जैसे काम के लिए डिजिटल सुविधा मिलने जा रही है।

सामने आई जानकारी में पोस्टऑफिस  UPI पेमेंट की सुविधा अगस्त 2025 से शुरू होगी। इससे नागरिक QR कोड के माध्यम से तुरंत पेमेंट कर सकेंगे, जिससे  डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित और लंबी लाइन नहीं लगानी होगी।

अब पोस्टऑफिस भी होगें डिजिटल

मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस कैश जमा करने, डाक चिट्ठी, चेक, किसी योजना मे निवेश करना के लिए नई सुविधा आ रही है। पोस्ट ऑफिस ने अब उन्नत करने के लिए ने IT 2.0 अपग्रेड शुरू किया है। जिससे हर काउंटर पर एक छोटा ऐप इंस्टॉल किया करने से डायनेमिक QR कोड जनरेट करेगा। जो ग्राहक अपने मोबाइल फोन के UPI ऐप से QR कोड स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर पाएंगे। पेमेंट होते ही काउंटर पर रसीद प्रिंट हो जाएगी। यानि की पोस्ट ऑफिस कर्मी को यहां पर कम समय में ज्यादा ग्राहकों के काम कर सकेगें।

कब से लागू डाकघर पर UPI सुविधा

दरअसल आप को बता दें कि डाक विभाग अगस्त 2025 के पहले सप्ताह से इसे शुरु करने जा रहा है, जिससे। पहले चरण में बड़े कैम्पस वाले डाकघर को कवर किया जाएगा, जिसके दुसरे चरण में मध्यवर्गीय इलाकों के काउंटर और आखिर में दूरदराज के ग्रामीण डाकघरों में यह नए सिस्टम लग जाएगें।

डाकघर पर UPI से होगी बड़ी सुविधा

इस सुविधा को शुरु करने का डाकघर का उद्देश्य काम की दक्षता को बढ़ना और ग्राहकों का कम समय में काम करना है, जिससे यहां पर नकदी का बोझ खत्म होगा और गलत नकद गिनने या चेक बाउंस होने का जोखिम नहीं रहेगा। ऑनलाइन रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही आने वाले ग्राहकों में, छात्र, पेंशनभोगी और छोटे कारोबारियों के लिए यह बेहद सरल व्यवस्था होगी।