Hero Splndor Plus Electric Bike: देश की सड़कों पर Hero Splndor Plus Electric बाइक का अलग ही क्रेज है. इस बाइक ने पेट्रोल मॉडल में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. अब सभी का ध्यान इलेक्ट्रिक और सीएनजी मॉडल की तरफ है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि Hero Splndor Plus Electric वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है. इसकी रेंज और फीचर्स भी एकदम दमदार है.

उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को मार्च 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसे ग्राहकों में अलग रुतबा देखने को मिलने की संभावना है. कंपनी ने बाइक की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.

Read More: SECR Apprentice Recruitment 2025 Opens for 1007 Posts for ITI and 10th Pass.

Read More: Post Office: बड़ा धमाका! पोस्ट ऑफिस किस योजना में जमा करें 60 हजार रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 12 लाख रुपए

अलग अंदाज में लॉन्च हो सकती दमदार बाइक

उम्मीद है कि Hero Splndor Plus Electric बाइक अलग ही अंदाज में लॉन्च की जा सकती है. यह बाइक ग्राहकों की पहली पसंद बन सकती है. इसके फीचर्स एकदम शानदार रहने वाले है. एक रिपोर्ट की मानें तो बाइक की दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को भी लेकर आने की संभावना जताई गई है. इलेक्ट्रक बाइक में 150cc और 250cc ICE के बराबर रहने की संभावना है.

यह स्टाइलिश होने के साथ ही परफॉर्मेंस हो सकती है. सालाना बड़ी संख्या में बाइक का उत्पादन हो सकता है. इसका लुक और डिजाउन एकदम बढ़िया रहने की संभावना जताई है. वहीं, Splendor Electric में 3000W मोटर और 4.0 kWh लिथियम-आयन बैटरी शामिल हो सकती है. सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की संभावना जताई है.

Hero Splendor Electric की कितनी कीमत?

Splendor Electric बाइक की कीमत आम लोगों के बजट में रहने की संभावना बनी हुई है. इस बाइक की कीमत 1.30 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये तक रहने की संभावना जताई गई है. अगर बाइक की कीमत इतनी रही तो फिर लोगों में खरीदारी का उत्साह बना रह सकता है.

डिस्क्लेमर

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर Hero Splendor Eelctric बाइक की लॉन्चिंग का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. सोशल मीडिया के आधार पर यह खबर पब्लिश की गई है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं, बल्कि जानकारी देना है.

Read More: Black Diamond of India Makhana Sells for Much More in International Market

Read More: UP Board Class 12 Result Expected in Mid-April with Roll Number Access Guide