जुलाई महीने के शुरु होने में एक दिन बचा है, और पहले दिन से ही ऐसे कई बदलाब होने वाले है, तो आम आमदी से पर असर डालेगें, जिममें नए फाइनेंशियल और प्रशासनिक नियम लागू हो रहे हैं। इन अपडेट में LPG सिलेंडर की कीमत, नए PAN कार्ड अप्लाई, बैंकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग और UPI चार्जबैक कर के है। इनके बारे में जान पाएं तो इसके लिए हम यहां पर जानकारी दे रहे है। हैं। आइए विस्तार से जानें कि 1 जुलाई 2025 से कौन-कौन से जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं।
बढ़ या घट जाएगी LPG सिलेंडर की कीमतें
जैसा की आप को पता हैं कि हर महीने शुरुआत में घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है। जिससे जून में कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था, अब उम्मीद है कि घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी बदलाव हो सकता है।
नया PAN कार्ड बनवाने आया नया नियम
अगर आप नया PAN कार्ड बनवाने जा रहे हैं, तो यहां पर CBDT के मुताबिक, 1 जुलाई से आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। अब सिर्फ आईडी प्रूफ या जन्म प्रमाण पत्र से काम नहीं चलेगा।
Axis Bank और ICICI Bank के ATM पर चार्ज
अगर आप के पास में Axis Bank और ICICI Bank ने ATM है, तो नए चार्ज देने के लिए तैयार हो जाए। बैकों ने एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है। जिससे नए अपडेट में ICICI में 5 फ्री ट्रांजैक्शन होगें। इसके बाद ₹23 प्रति ट्रांजैक्शन लगेगा, जबकि इंटरनेशनल ATM पर ₹125 और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज देना होगा।
HDFC और SBI ने क्रेडिट कार्ड पर नए नियम
SBI ने एक जरुरी नियम अपडेट कर दिया है, जिससे न्यूनतम देय राशि की गणना इस तरीके से होगी। जिसमें अब EMI, GST और अन्य चार्जेज सीधे उसमें जुड़ेंगे
HDFC बैंक ने भी ऑनलाइन गेमिंग, वॉलेट लोड और यूटिलिटी बिल पर नए चार्ज लगाना शुरु कर दिया है। जिससे यहां पर 10,000 रुपये से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर 1% शुल्क देना होगा और कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं हासिल होगें।