नई दिल्लीः पाकिस्तानी क्रिकेट टीम pakistan cricket team) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी बल्लेबाज और मिजाज से दुनियाभर में शानदार पहचान बनाई. उनके नेतृत्व में टीम ने कई सीरीज भी जीतीं. काफी दिनों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर फ्लॉप चल रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के बीच बाबर आजम (Babar Azam) फैंस के निशाने पर हैं. कुछ लोग तो उन्हें खुलकर सन्यास लेने की राय तक दे रहे हैं.
सभी के मन में सवाल है कि क्या बाबर आजम (Babar Azam) अंतर्राष्ट्रीय स्तर से सन्यास की घोषणा करेंगे. हालांकि, न्यूजीलैंड दौरे के लिए बाबर आजम (Babar Azam) को टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया है. हालिया टी20 सीरीज से बाहर रखे जाने को लेकर उन्होंने अपनी बेबाकी से राय रखी है. उन्होंने अपनी राय में क्या कुछ कहा, यह सब बारीकी से जान सकते हैं.
अपने भविष्य को लेकर बाबर आजम ने क्या कहा?
पाकिस्तान सुपर लीग (psl) में पेशावर जालमी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके टी20 भविष्य को लेकर फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में है। बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि मेरा काम सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करना है. टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, लेकिन चयन मेरे हाथ में नहीं है.
हमें जानकारी दी कि टी20 से आराम दिया जा रहा है. अब यह चयनकर्ताओं और कोचों पर निर्भर है कि वे क्या फैसला लेते हैं। मैं जब तक सक्षम हूं, खेलता रहूंगा. बाबर आजम (Babar Azam) के बयान से साफ हो गया कि अभी वे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सन्यास लेने वाले नहीं है. अभी बाबर आजम की क्रिकेट काफी बची हुई है.
इस आलोचना का भी दिया जवाब
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बाबर आजम (Babar Azam) ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. बाबर आजम का प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 117 रन ही बनाए हैं. उनका औसत 23.40 और स्ट्राइक रेट 117 का रहा है. इसे लेकर भी बाबर आजम की चौतरफा आलोचना हो रही है.
आलोचना को लेकर बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि वह टीम की जरूरत और मैच की स्थिति के मुताबिक, ही खेलते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जानता हूं क्रिकेट आक्रामक दिशा में जा रहा है. स्ट्राइक रेट की चर्चा भी जोरों पर है. लेकिन मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है. मैच की स्थिति के अनुसार खेलते हैं.










