Bhojpuri Song: आजकल हर छोटी-बड़ी पार्टी या फंक्शन में भोजपुरी गाने धूम मचा रहे हैं. हरियाणवी और पंजाबी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गानों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से लेकर आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) तक, कई ऐसे ज़बरदस्त कलाकार हैं जिनके गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन आम्रपाली दुबे हमेशा अपने नए और पुराने गानों से तहलका मचाती रहती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जब खेसारी लाल यादव के साथ उनका एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. यह गाना फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का है, जिसका नाम है ‘करिहा कोठरिया में प्यार'(Kariha Kothariye Main Pyar). इस गाने में दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ आंखों ही आंखों में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं.
इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. वीडियो में दोनों को ज़बरदस्त रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अनामिका त्रिपाठी ने अपनी आवाज़ दी है.
मिलियन में व्यूज़ और फैंस का प्यार!
यह वीडियो SRK Music नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 3.9 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कमेंट बॉक्स में भी लोग खेसारी लाल यादव की खूब तारीफ कर रहे हैं.
अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो फटाफट यूट्यूब पर जाकर इसे देखें. और अगर देख लिया है, तो हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह गाना कैसा लगा!
