Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री (haryanvi industry) में नाम रोशन करने वाली रचना तिवारी (rachna tiwari) भी अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उन्हें देखने को फैंस का दिल ही धड़क जाता है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे. रचना तिवारी (rachna tiwari) जब मंच पर आकर डांस करती हैं तो लोगों की भीड़ उनमें सपना चौधरी (sapna choudhary) का अक्स दिखाई देता है, जिनके चाहने वाले आपको हर जगह मिल जाएंगे.

क्या आपको पता है कि रचना तिवारी (rachna tiwari) के यूट्यूब वीडियो गांव-देहात और शहरों में भी खूब पसंद किए जाते रहे हैं. इस बीच रचना तिवारी (rachna tiwari) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल धड़क जाएगा. उनके चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है. आप देख सकते हैं कि रचना तिवारी के ठुमके सबको मदमस्त करते नजर आ रहे हैं.

Read More: No More Waiting for Tax Refunds: Know What the Government Is Planning for Quick Payouts

Read Mored: Samsung Z Flip 7 vs Z Flip 6: Which two smartphones are different from each other

रचना तिवारी ने तोड़े सब रिकॉर्ड

हरियाणवी क्वीन रचना तिवारी के ठुमकों को देखकर सच में दिल दीवाना हो जाएगा, जिनका तोड़ नजर नहीं आता. खंडवा गाने पर रचना एकदम क्यूट चमक रही है. इस वीडियो को सोनोटेक रागिनी चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को 7.7 हजार बार देखा गया है. इस चैनल पर उन्हें व्यूज कम मिले हैं. इसे कई अलग-अलग चैनलों पर भी शेयर किया गया है.

टाइट सूट में रचना तिवारी बहुत ही गजब नजर आ रही हैं. वीडियो 4 मिनट 13 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोगों का दिल धड़क रहा है. इससे पहले भी रचना तिवारी के यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वयारल हो चुके हैं, जिनका रुतबा लगातार बढ़ा हुआ चल रहा है. ़

रचना तिवारी पहले भी मचा चुकीं गर्दा

जानकारी के लिए बता दें कि रचना तिवारी पहले भी मंच पर जाकर तहलका मचाने का काम कर चुकी हैं, जिन्हें लोगों के बीच काफी प्यार और दुलार मिलता रहा है. उनके ठुमके देखकर लोग नोटों की बारिश भी शुरू कर देते हैं. कई बार भीड़ काबू में करने के लिए कुछ लोग अलग से तैनात किए जाते हैं. टैंट बिल्कुल फुल हो जाता है.