Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी (sapna choudhary) को टक्कर देने के लिए हरियाणवी जगत में इन दिनों कई क्वीन एक्टिव हैं जिनका रुतबा काफी बढ़ा हुआ है. आपका ध्यान गोरी नागोरी, रचना तिवारी और कोमल रंगीली पर जा रहा होगा. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ऐसा नहीं है. हम आपको सुनीता बेबी (sunita baby) के बारे में बताने वाले हैं.

सुनीता बेबी (sunita baby) के ठुमकों का कोई तोड़ नहीं है, जिन्हें देखकर फैंस का दिल ही धड़क जाता है. उन्हें ग्रामीण हलकों से लेकर शहरों तक में काफी लाइक किया जाता है. कुछ लोग तो सुनीता बेबी (sunita baby) को सपना चौधरी के रूप में भी देखते हैं. बिंदास ठुमकों का कोई तोड़ नहीं है, जो सबका दिल जीत लेते हैं.

Read More: How Did Ancient People Navigate Without Technology? Smart & Simple Ways You Must Know!

Read More: UP Monsoon Alert: Heavy rain with lightning likely in 50 districts

मानसून सीजन में उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (sunita baby) कैसे कूद-कूदकर बवाल काटती दिख रही हैं. टाइट सूट में बेबी एकदम क्यूट चमक रही हैं.

सुनीता बेबी ने तोड़े रिकॉर्ड

सुनीता बेबी (sunita baby) के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन इसमें उन्हें फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनके डांस वीडियो को हरियाणवी मैना चैनल पर शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को 46 मिलियन बार देखा जा चुका है. गाने के बोल थारे मिठा बोल है, जिसमें रेणु पंवार ने आवाज दी है.

जिस चैनल पर इसे अपलोड किया गया, उसके सब्सक्राइबर्स 9.83 मिलियन हैं. अभी तक कमेंट की बात करें तो 1766 मिल चुके हैं. लोग अपने अलग अंदाज में प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. सुनीता बेबी के इससे पहले भी सोशल मीडिया पर डांस वीडियो धमाल मचाने का काम कर चुके हैं.

सुनीता बेबी फैंस के दिल में छाईं

हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (sunita baby) इन दिनों लोगों के दिलों में जगह बनाती दिख रही हैं. आप कहीं भी उनके कार्यक्रम देख लीजिए, पहले से ही फैंस की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. उन्हें देखने को युवा, बुजुर्ग के साथ महिलाओं की भीड़ भी खूब उमड़ती हैं, जिनका क्रेज काफी बढ़ा हुआ चल रहा है. आप उनकी अदा देखकर सच में कायल हो जाएंगे.