नई दिल्ली: आयकर विभाग ने अपने आधार ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ (E-Pay Tax) सुविधा शुरू की है। विभाग ने मंगलवार को बताया कि उसने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। अब करदाता आसानी से अपना कर चुका सकेंगे। आयकर विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘विभाग के तरफ से शुरू की गई ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा आपके कर दायित्वों को पूरा करने का एक सुंदर, कुशल और परेशानी से आराम का तरीका है।

ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू कर दी

विभाग ने आगे कहा कि बैंकों में लंबी कतारें, थकाऊ फॉर्म भरना और टैक्स भुगतान की आखिरी समय की चिंता के दिन अब खत्म हो गए हैं। टैक्स फाइलिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने और लोगों को डिजिटल तौर से सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया है. वहीं आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू कर दी है।

डिजिटल मार्ग प्रदान करती है

आयकर विभाग ने कहा कि इस सुविधा से टैक्स भुगतान प्रक्रिया में आने वाली अड़चनें दूर होंगी। इससे समय पर टैक्स भुगतान की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। विभाग ने आगे कहा कि यह सुविधा कर प्रशासन को नागरिकों, खासकर व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों के करीब लाती है और उन्हें सीधा डिजिटल मार्ग प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: TCS: अब 10 लाख रूपये से ज्यादा लग्जरी चीजों पर चुकाना होगा टीसीएस, जान लें नए नियम