नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत कुछ खास नहीं रही। इस सीजन में टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा और बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के साथ ही चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया। श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना इस सीजन में एक और बड़ी चिंता का विषय रहे। लेकिन उनके खराब फॉर्म पर अब CSK के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने खुलकर बात की है और उनका बचाव किया है।

बल्लेबाज़ अब पथिराना की गेंदों को समझने लगे हैं

पंजाब से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एरिक सिमंस ने साफ कहा कि पथिराना की गेंदबाज़ी में एक बदलाव ज़रूर आया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनकी सटीकता खत्म हो गई है। सिमंस का कहना है कि अब विरोधी बल्लेबाज़ उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसी के मुताबिक बेहतर खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस के खिलाफ साफ देखने को मिला कि बल्लेबाज़ अब उसकी लेंथ और लाइन को पढ़ पा रहे हैं और बड़े शॉट्स भी खेल रहे हैं।”

फॉर्म में गिरावट का असली कारण क्या है?

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग पहले ही यह बात कह चुके हैं कि पथिराना को अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव करना पड़ा है, जो उनके फॉर्म में गिरावट की एक बड़ी वजह है। दरअसल, पथिराना का बॉलिंग एक्शन काफी हद तक लसिथ मलिंगा जैसा है, लेकिन उन्हें कुछ तकनीकी कारणों से उसमें बदलाव करना पड़ा।

इस सीजन का आंकड़ा क्या कहता है?

पथिराना ने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और 10.39 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। इतने मैचों में उन्होंने सिर्फ 9 विकेट झटके, जो कि एक फ्रंटलाइन गेंदबाज़ के लिए निश्चित तौर पर कम है। इसके अलावा, कई बार ऐसा भी देखा गया जब उनकी गेंदें वाइड गईं और उनका गेंद पर कंट्रोल ढीला पड़ा।