नई दिल्ली: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम 28 मई से पाकिस्तान के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। पहले ये मुकाबले पांच मैचों की सीरीज के रूप में तय किए गए थे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ती तनातनी के कारण इसे कम करके तीन मैचों का कर दिया गया है। ये तीनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान दौरे को लेकर खिलाड़ियों में चिंता
पाकिस्तान का हालिया राजनीतिक और सुरक्षा माहौल बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में चिंता पैदा कर रहा है। तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने सुरक्षा को देखते हुए इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा, फील्डिंग कोच जेम्स पैमेंट और ट्रेनर नाथन केली ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। बीसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन नजमुल अबेदीन फहीम के मुताबिक, नाहिद और रिशाद को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान पहले भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से नाहिद ने इस दौरे से हटने का फैसला लिया। बाकी टीम के खिलाड़ी और स्टाफ पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना होंगे।
यूएई में मिली हार का असर
पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश ने यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने पहला मैच तो जीता था, लेकिन अगले दो मैच हार गए। यूएई के लिए यह टी20 फॉर्मेट में दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले, उन्होंने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरे वाला स्क्वाड
1. तंजीद हसन
2. सौम्य सरकार
3. तौहीद हृदोय
4. नजमुल हुसैन शान्तो
5. मेहदी हसन
6. शमीम हुसैन
7. परवेज हुसैन इमोन
8. लिटन दास (कप्तान)
9. जाकेर अली
10. रिशाद हुसैन
11. तनवीर इस्लाम
12. मुस्तफिजुर रहमान
13. शोरफुल इस्लाम
14. हसन महमूद
15. तंजीम हसन साकिब










