CBSE Board 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) की तरफ से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (cbse 12th result 2025) इस बार भी काफी अच्छा गया है, जहां विद्यार्थी आराम से अपने नंबर चेक कर सकते हैं. इस बार परीक्षा में 88.39 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए, जो बीते साल की तुलना में मामूली बढ़िया है.

विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड (cbse board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर छात्र अपने रोल नंबर और स्कूल कोड की सहायता से अपना रिजल्ट देखने का काम कर सकते हैं. इसके साथ ही डिजिलॉकर और UMANG ऐप के जरिए भी मार्कशीट भी डाउनलोड करने का काम कर सकते हैं.

Read More: CBSE 12th Result 2025 OUT – State-wise Pass Percentage, How to check Score DigiLocker, UMANG & SMS.

Read More: CBSE 12th Result 2025 Declared – 88.39% Pass, How to Check Your Marks By Mobile

कितने विद्यार्थी थे पंजीकृत?

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लगभग 16,92,794 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इनमें 14,96,307 छात्र उत्तीर्ण साबित. 2024 में पास प्रतिशत 87.98 फीसदी रहा था. साल 88.39 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. पिछले साल के मुताबिक, इस बार 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी है.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

विद्यार्थी सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियली वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं.
इसके साथ ही छात्र Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025 लिंक पर क्लिक करने का काम कर सकते हैं.
फिर छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID डाल सकते हैं.
इसके बाद ​फिर छात्र सबमिट ​बटन पर क्लिक करना पड़ सकता है.
फिर छात्र की स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन होगा. यहां से डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Digilocker से भी चेक करें रिजल्ट

इसके लिए सबसे पहले digilocker.gov.in पर जाना पड़ेगा.
इसके बाद CBSE के सेक्शन पर जाना पडेगा.
फिर रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा.
इसके बाद डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना पडे़गा.