PAN Card Update Process.  देश में फाइनेंसियल कामकाज के लिए जरुरी दस्तावेज के वगैर पूरे नहीं हो सकते हैं, जिसमें से पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज हैं, तो निवेश, बैंकिंग, नया खाता, बैंक या पोस्ट ऑफिस में निवेश करना, आईटीआर रिटर्न जैसे काम के लिए पैन कार्ड का होना जरुरी है। हालांकि अगर आप के पैन कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी गलत दर्ज है, तो परेशानी बढ़ सकती है। इससे अच्छा है कि आप को पैन कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए।

अगर आप बैंक में खाता खुलवाने के लिए जा रहे हैं, या निवेश करने आप के पैन कार्ड में सही जानकारी होना आवश्यक है, वरना परेशानी बढ़ सकती है। आप को इन मिस्टेक को अपडेट करने का मौका घर बैठे मिल रहा है। जिससे आप को इनकम टैक्स विभाग ने NSDL (Protean eGov) और UTIITSL पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ऑप्सन सुविधा दी है।

ये भी पढ़ें-बारिश में टपकने लगी Mahindra XUV700 की सनरूफ,आप मत करना ये गलती, वरना डूब जाएंगे 15 लाख!

कैसे करें PAN Card अपडेट?

अगर आप के पैन कार्ड में कोई मिस्टेक है, जिससे परेशान होने की जरुरत  नहीं है। आप इसे ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन ठीक करा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आप को यह तरीका अपनाना होगा।

ऑनलाइन ऐसे ठीक होगा PAN Card

आप अपने पैन में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। जिसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। आप को NSDL (Protean eGov) या UTIITSL में से एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  •  सबसे पहले आप को इन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद में Changes/Correction in PAN’ ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • जिसमें PAN नंबर, नाम, जन्मतिथि और ईमेल जैसी जानकारी भरें
  • यहां पर 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट करना होगा।
  • जिस डिटेल को अपडेट करना है, तो इसमें सेलेक्ट करना होगा।
  • जिसके बाद में पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • मांगी गई ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।
  • आप का इस प्रोसेस के बाद में फॉर्म सबमिट करें।
  • एक Acknowledgement स्लिप डाउनलोड हो जाएगी।
  • जिससे फ्यूचर इस नंबर से अपडेट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-बरसात के मौसम में करें इस सुपर ड्रिंक का सेवन, मिलेंगे ऐसे 5 जबरदस्त फायदे, जानिए

ऑफलाइन करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस

अगर आप को तकनीक जानकारी कम है, तो ऑफलाइन प्रोसेस अपना सकते हैं, जिसके लिए आप को पैन कार्ड में अपडेट होने वाला फॉर्म भरना होगा। जिसके बाद पास के PAN सेंटर में सबमिट कर सकते हैं। इस फॉर्म के साथ पहचान, एड्रेस और जन्मतिथि के प्रमाण और पुराना PAN कार्ड लगाए।

Latest News