अगर आप होम लोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। वैसे होम लोन एक लंबी अवधि वाला लोन होता है और ऐसे में ब्याज काफी ज्यादा लगता है। कई बार तो ब्याज की रकम मूल रकम से हो जाती है। SBI और HDFC बैंक में से एसबीआई (SBI) होम लोन पर कम ब्याज दर दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि SBI और HDFC बैंक होम लोन पर कितनी ब्याज दर दे रहे हैं।

SBI में होम लोन पर मिलने वाली ब्याज दर

देश की सबसे बड़ी बैंक SBI होम लोन पर 7.50 फीसदी से 8.45 फीसदी ब्याज दर दे रही है। वहीं अगर टॉप अप लोन लेते हैं तो 8 से 10.50 फीसदी ब्याज दर दे रही है। योनो इंस्टा होम टॉप अप लोन लेने पर 8.35 फीसदी ब्याज दर होगी।

इसे भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद पैसों की नो टेंशन! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने होगी ₹9,250 तक की पक्की कमाई

HDFC में होम लोन पर मिलने वाली ब्याज दर

HDFC बैंक होम लोन पर दो तरह के ब्याज दर दे रही है। स्पेशल हाउसिंग ब्याज दर और स्टैंडर्ड हाउसिंग ब्याज दर। स्पेशल हाउसिंग लोन पर 8.15 फीसदी से 9.20 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। वहीं स्टैंडर्ड हाउसिंग लोन पर 8.75 फीसदी से 9.60 फीसदी ब्याज दर दे रही है।

SBI से 40 लाख का होम लोन लेते हैं तो कितनी देनी होगी EMI

अगर आप SBI से 40 लाख रुपये का होम लोन 25 साल के लिए लेते हैं और इसपर मिनिमम 7.50 फीसदी ब्याज दर लगेगी तो लगभग 29,560 रुपये की EMI बनेगी। आप 25 साल में कुल 88,67,894 रुपये चुकाने होंगे। इसमें 48,67,894 रुपये ब्याज के होंगे।

इसे भी पढ़ें- बिल्ली रास्ता काटे तो क्या करें? 2025 में वास्‍तु के नए संकेत

HDFC से 40 लाख का होम लोन लेते हैं तो कितनी देनी होगी EMI

अगर आप HDFC से 40 लाख रुपये का होम लोन 25 साल के लिए लेते हैं और इसपर मिनिमम 8.15 फीसदी ब्याज दर लगेगी तो लगभग 31,271 रुपये की EMI बनेगी। आप 25 साल में कुल 53,81,351 रुपये ब्याज देंगे।