पोस्ट ऑफिस स्कीम को निवेश के लिए बेस्ट माना जाता है। इसमें निवेश तो सुरक्षित रहता ही है और साथ एक गरंटीड रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम्स हैं, जो निवेश पर तगड़ा मुनाफा देती हैं। आज यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम में छोटा सा निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी (Post Office RD Scheme) में तगड़ा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में खाता खोलने के आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं। अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसमें निवेश करना होगा।

इसे भी पढ़ें- BSNL Cheapest Plan – Get 400GB Data for 40 Days only Rs 400, Recharge Now

Post Office RD Scheme में कितना मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है। आप इसमें छोटी रकम निवेश करके 6.7 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज पा सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 5 साल है। यानी आप इसमें 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।

हर महीने 2900 रुपये जमा करके बनाएं मोटा फंड

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में हर महीने 2900 रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2,06,961 रुपये मिलेंगे। इसमें 1,74,000 रुपये निवेश के होंगे और 32,961 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- SBI या HDFC बैंक किसमें मिलेगा सस्ता होम लोन, 40 लाख का लोन 25 साल के लिए लेते हैं कितनी EMI देनी होगी

लोन की सुविधा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में लोन की सुविधा भी मिलती है। पोस्ट ऑफिस में जाकर लोन एप्लीकेशन लेटर देकर लोन ले सकते हैं।