देश के बाहर जाने के लिए पासपोर्ट बेहद जरूरी होता है। बिना पासपोर्ट के कोई भी व्यक्ति विदेश नहीं जा सकता है। वहीं पासपोर्ट बनाने के लिए कई नियमों का पालन करना होता है। अब भारत सरकार ने देशभर में पासपोर्ट सेवा 2.0 को लागू किया गया है, जिससे कि सभी लोग आसानी से पासपोर्ट बनवा सकें।

अब भारत सरकार ई-पासपोर्ट ले आई है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी। पासपोर्ट धारक की बायोमेट्रिक और सारी जानकारी इस इस चिप में होगी। इस सुविधा से लोगों को काफी आसानी होगी। आइए आपको इस e-passport के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला! दिल्ली में अब इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

e-passport के बारे में जानें…

e-passport एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है और इसमें एक चिप लगी है, जिसमे पासपोर्ट धारक का नाम, डेट ऑफ बर्थ , पासपोर्ट नंबर, फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट दी होंगी।

कैसे e-passport के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें?

  1. e-passport बनवाने के लिए सबसे पहले संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां पर जाकर रजिस्टर और लॉगिन के ऑप्शन को चुनकर अकाउंट बनाना होगा।
  3. फिर नए पासपोर्ट या पासपोर्ट रिइशू पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  4. आवेदन फॉर्म को भरने के पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट लेना होगा।
  5. जब अपॉइंटमेंट मिल जाए तो e-passport की आवेदन फीस का भुगतान कर दें।
  6. इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाएं और बायोमेट्रिक डाटा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करें।

इसे भी पढ़ें- ICAI CA Final, Intermediate, Foundation Results 2025 Out on July 6 – Check Steps to Download Scorecard

आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी

  • e-passport को लेकर आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बिजली का बिल, बैंक पासबुक को एड्रेस प्रूफ के तौर पर देना होगा।
  • जन्मथिति के प्रमाण के लिए  जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, हाईस्कूल मार्क शीट की की जरूरत पड़ेगी।
  • अगर पासपोर्ट को रिन्यू करवाना हो तो पुराना पासपोर्ट साथ में लेकर जाएं।
  • अपने डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी के साथ फोटोकॉपी को लेकर जाएं।