Kisan Vikas Patra. आज के महंगाई को देख कर लगता है, कि आने वाले समय में लोगों के लिए निवेश करना जरुरी हो जाएगा। क्योंकि आज भले ही आप बड़ी नौकरी कर रहे है या कोई बिजनेश कर रहे है। अपने बच्चों और परिवार के लिए बचत करना बहुत ही जरूरी है। तभी आप बड़े-बड़े फाइनेंसियल प्लान पूरे कर सकते हैं। हम यहां पर ऐसी योजना के बारे में बता रहे है, जिसमें निवेश करने पर मोटा ब्याज मिलता है।

दरअसल अगर आप को निवेश योजना पर सरकार का साथ चाहिए और रिर्टन भी बेहतर मिले तो पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश करना चाहिए। यहां पर सुरक्षित पैसा तो रहता ही बल्कि रिटर्न कमाल का मिलता है।

सिर्फ 115 महीनों में पैसा डबल

किसान विकास पत्र में लगाया गया पैसा 115 महीनों यानी करीब साढ़े 9 साल में डबल हो जाता है। जिसमें कम से कम 1000 रुपये आप इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं, मैक्सिमम इंवेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। सरकार मौजूदा समय में  7.50 परसेंट की दर से इंटरेस्ट दे रही है। जिसे खरीदने के लिए यहां पर प्रोसेस बताया गया है। जिसे अपना सकते हैं।

इस स्कीम में आप अपने  10 साल से अधिक की उम्र का बच्चे का निवेश कर सकते हैं। योजना का मैच्योरिटी पीरियड लगभग 10 साल है, लेकिन 2 साल 6 महीने के बाद आप Premature विदड्रॉल भी कर सकते हैं। इनकम टैक्स अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक का टैक्स बेनिफिट भी शामिल है।

ऐसे खरीदें किसान विकास पत्र

अगर आप ने किसान विकास पत्र में निवेश करने या खरीदने का मन बना लिया है, तो यह प्रोसेस अपनाना होगा, जिससे ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन यह सुविधा मिल रही है।

ऑफलाइन ऐसे खरीदें किसान विकास पत्र – आप अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच या सरकारी बैंक में जाएं। यहां पर किसान विकास पत्र योजना एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरें, जिसके बाद में जरुरी दस्तावेज को लगाकर साइज फोटो चिपकाकर  जमा करा दें।

ऑनलाइन ऐसे खरीदें किसान विकास पत्र- देश में कुछ बैंक आपको KVP अकाउंट ऑनलाइन खोलने की भी सुविधा देते हैं, जिसमें ICICI Bank, HDFC Bank, IDBI Bank है। इन बैंकों के ऐप पर जा कर आवेदन पूरा कर सकते है।

 किसान विकास पत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर

अगर आप को  किसान विकास  से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो 1800 266 6868 हेल्पलाइन नंबर से भी पा सकते हैं। सरकार ने इस नंबर को जारी किया है।

Latest News