सरकारी पेंशनर्स को रिटायरमेंट के बाद एलटीसी (Leave Travel Concession) की सुविधा देने की चर्चा काफी समय से चल रही है। भारत में पेंशनर्स को रिटायर होने के बाद एलटीसी का फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में डिफेंस अकाउंट्स पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है, जिसमें मांग की गई कि रिटायर्ड कर्मचारियों को हर 4 साल में All India LTC की सुविधा दें, क्योंकि रिटायर कर्मचारी भी अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते हैं।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने इस पत्र का जवाब दिया। इसमें कहा गया है कि पत्र में जो सुझाव दिए गए हैं उन्हें रिकॉर्ड कर लिया गया है। इसपर समय रहते जरूरी कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें- Waterproof Smartphone- Vivo V40 Pro 5G At Rs 37,990 Lowest Price on Amazon
LTC का मतलब क्या है?
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को LTC देती है ताकि वो यात्रा कर सकें। इस तहत कर्मचारियों को 4 साल में दो बार यात्रा करने का मौका मिलता है। कर्मचारी एक बार अपने निवास स्थान के करीब और दूसरी बार भारत में कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। इसमें यात्रा का पूरा खर्चा मिलेगा, जैसे रेल या हवाई जहाज का किराया का खर्चा सरकार की तरफ से उठाया जाता है। पर जब कर्मचारी रिटायर हो जाते हैं तो यह सुविधा मिलनी बंद हो जाती है और उन्हें खुद के खर्चे पर यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में पेंशनर्स संगठनों ने उन्हें यह सुविधा देने की सरकार से मांग की।
पेंशनर्स के लिए कितना जरूरी है LTC
डिफेंस अकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने पत्र में लिखा- रिटायर कर्मचारियों के लिए यात्रा करना एक मजा नहीं है, बल्कि इससे उन्हें समाज से जुड़ने का मौका मिलता है। साथ ही इमोशनल हेल्थ भी बेहतर होती है।
इसे भी पढ़ें- Redmi Note 14 Pro 5G now cheaper with new colour available
क्या कहना है सरकार का
DoPT की तरफ से अंडर सेक्रेटरी ललित कुमार दिया है कि, जो पत्र भेजा गया उसके सुझावों को रिकॉर्ड कर लिया है और सही समय पर कार्रवाई की जाएगी। अब इससे ज्यादा कुछ स्पष्ट तो रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार इस मांग पर विचार कर रही है।
वहीं संभावना जताई जा रही है कि सरकार की तरफ से सरकार पेंशनर्स को सुविधा दी जा सकती है। उन्हें 4 साल में एक बार LTC की सुविधा दी जा सकती है। साथ 65 साल से ज्यादा लोगों को खास प्रावधान दिया जा सकता है।
