आज के समय में घर खरीदना काफी महंगा हो गया है। ऐसे में लोग होम लोन लेते हैं। इसक बाद होम लोन चुकाने का सिलसिला शुरू होता है। जब लोग होम लोन चुका देते हैं तो राहत की सांस लेते हैं। बता दें कि होम लोन लेते समय जितना पेपरवर्क करना होता है तो उतना ही होम लोन खत्म करते समय पेपर वर्क करना होता है। लोन लेते समय जो डॉक्यूमेंट देते हैं उन्हें होम लोन खत्म करने के बाद बैंक से ले लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बैंक के चक्कर काटते रह जाएंगे।

लोगों ने शिकायत की लोन खत्म करने के बाद भी उनके अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं। इसपर बैंक ने कहा कि मैंडेट कैंसिलेशन रिक्वेस्ट जमा न करने की वजह से बैंक पैसे काट लेता है। आइए आपको बताते हैं कि लोन चुकाने के बाद 5 काम जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें- Samsung Galaxy M36 5G: A Powerful Mid-Range 5G Smartphone Under Budget

NOC

होम लोन पूरा चुकाने के बाद बैंक से नो ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट (NOC) ले लेना चाहिए। इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि बैंक का  पूरा लोन चुका दिया गया है। अब आपको बैंक को एक पैसा भी नहीं देना।

लोन क्लोजर लेटर

होम लोन चुकाने के बाद दूसरा जरूरी दस्तावेज लोन क्लोजर लेटर ले लेना चाहिए। इस लेटर को रजिस्ट्रार ऑफिस ले आना चाहिए। इस यह लेटर सबूत होता है कि अब बैंक को एक पैसा नहीं देना है। यह सर्टिफिकेट आगे भी लोन लेने में मदद करता है।

फाइनल रीपमेंट स्टेटमेंट

बैंक से फाइनल रीपेमेंट स्टेटमेंट भी ले लेना चाहिए। इसमें लोन की पूरी जानकारी रहती है और सबूत होता है कि आपने बैंक का पूरा लोन चुका दिया है।

इसे भी पढ़ें- AI+ Nova 5G & Pulse Launched with Made-in-India OS and Budget Prices

CIBIL स्कोर चेक करना ना भूलें

सिबिल स्कोर से लोन की पूरी जानकारी मिल जाती है। अगर बैंक का पूरा लोन दे दिया गया है तो सिबिल स्कोर को चेक कर लें। दरअसल कई बार बैंक खत्म होने के बाद भी सिविल स्कोर में बकाया रकम दिखती है। इससे आपको भाविही में लोन लेने में दिक्कत हो सकती है।

ऑरिजनल लोन एग्रीमेंट

जब होम लोन लेते हैं तो घर या जमीन से जुड़े असली कागजात बैंक या वित्तीय कंपनियों को दे देते हैं। इसके साथ ही पावर ऑफ अटॉर्नी और कैंसिल चेक आदि भी बैंक को दे देते हैं। ऐसे में होम लोन खत्म होने पर सारे कागजात को बैंक से ले लेना चाहिए।

Latest News