Bihar Weather News: बिहार में गर्मी ने दस्तक दे दी है।मार्च के शुरुआत में बिहार का तापमान 36 डिग्री के पार जाने लगा है। अगले तीन दिनों तक मौसम में उतार· चढ़ाव कि स्थिति बनी रहेगी।जिससे अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं। होली तक पटना का तापमान भी 36 डिग्री के पार जा सकता है। वहीं 16 मार्च को बारिश के भी आसार हैं।

Bihar weather update: मौसम का पारा 36 डिग्री पार, होली बाद झुलसाएगी गर्मी
Bihar weather update: मौसम का पारा 36 डिग्री पार, होली बाद झुलसाएगी गर्मी

 

15 मार्च के बाद 36 डिग्री के पार जाएगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, पटना में होली के दिन यानी 15 मार्च को तापमान 36 डिग्री के पार जा सकता है। अभी पांच दिनों तक लू के आसार तो नहीं हैं लेकिन तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक रह सकता है जिससे उमस और बेचैनी बढ़ी रह सकती । बुधवार को बिहार के कई इलाकों में 36 डिग्री तक तापमान गया।

 

सबसे गर्म जिला रहा खगड़िया,36 डिग्री के पार पारा

बधुवार को खगड़िया में सबसे अधिक 36.2 डिग्री पारा रहा. शेखपुरा में 36 डिग्री, गया में 35.1, डेहरी में 35 डिग्री सेल्सियस तो पटना में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. मधुबनी 34.6, पूर्वी चंपारण जमुई और वैशाली में भी 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. भागलपुर में इस सीजन में पहली बार 33 डिग्री तक तापमान पहुंचा है।

अप्रैल से लू की मार होगी शुरु 

मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि अप्रैल-मई में तापमान और बढ़ेगी। लू के हालात बने रहेंगे। दिन ही नहीं बल्कि रात के तापमान में भी पांच डिग्री तक तापमान बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं 16 मार्च से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है।कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. हालांकि कुछ ही दिन इससे राहत मिलेगी। अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कई जगहों पर बढ़ोतरी की संभावना है।

ये भी पढ़ें – Holika dahan 2025 : आज होलिका दहन इन मंत्रों का करें जाप, घर में आएगी सुख-समृद्धि