Bihar Politics: होली से पहले बिहार कि सियायत धार्मिक उन्माद से ग्रसित हो गई है। बिहार की राजनीति में हिंदू– मुस्लिम की सियासत तेज हो गई है।आज सोमवार की सुबह बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने होली पर मुसलमानों को घर में ही रहने की सलाह दी है। दरअसल, इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को पड़ रहा है। वहीं रमजान के दौरान रोजा का दिन मुस्लिम समाज के लिए खास होता है। इसी को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने मुस्लमान को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसपर अब विवाद शुरु हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर पलटवार करते हुए कहा ये बचौल कौन है? उसके बाप का राज है क्या?

बकलोल हैं बचौल, राजद MLC  ने BJP विधायक पर किया जमकर पलटवार, खूब सुनाया
बकलोल हैं बचौल, राजद MLC ने BJP विधायक पर किया जमकर पलटवार, खूब सुनाया

आरजेडी MLC ने बीजेपी विधायक को बताया बकलोल 

राजद एमएलसी सुनील कुमार ने कहा कि,ये नई तरह का बात नहीं है। ये लोग ऐसे ही बयान देते रहते हैं। उनके सगंठन जो आरएसएस है, जिसके तहत बीजेपी भी है। उसका यह मुख्य कार्य ही है दंगा फैलाना। दंगा फैलाने के लिए बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि, रुम में बैठकर तय करते हैं कि आज कौन सा नेता क्या बयान देगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग साम्प्रदायिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। इसी लिए ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने बीजेपी विधायक को बकलोल कहते हुए कहा कि बचौल बकलोल है। बकलोल की तरह बात करते हैं।

बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद सियासत गरम 

दरअसल, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें और अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। बचौल ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में एक बार आती है। होली रंग-अबीर और उत्साह-उमंग का त्योहार है। मुसलमान भाई रंग-अबीर को बुरा मानते हैं, इसलिए वो घर पर रहें।

ये भी पढ़ें:– ये बचौल कौन है? उसके बाप का राज है क्या? बीजेपी विधायक पर भड़के तेजस्वी, सुनाया बहुत कुछ