Bihar Politics: होली को लेकर बिहार में एक बार और सियासत गरमा गई है जब दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 12:30 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए, नमाज का समय नहीं बदल सकते। मेयर के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से घमासान छिड़ गया है। दरअसल, होली और जुम्मे को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इसी बीच दरंभगा की मेयर ने सुझाव दिया कि जुम्मे की नमाज के समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता। इसलिए, जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए दरभंगा में होली खेलने के लिए दो घंटे का ब्रेक दिया जाना चाहिए। अंजुम आरा के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। अंजुम के बयान की कड़ी आलोचना हो रही है।

दरभंगा मेयर ने खेद जताते हुए दी सफाई
दरभंगा मेयर के इस बयान के बाद जब बिहार की राजनीति काफी गरमा गई तब वो उन्होंने अपना खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह खेद व्यक्त करती हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा कभी भी होली पर रोक लगाने का नहीं था। उनका उद्देश्य केवल यह था कि दरभंगा में पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएं, जैसे अन्य पर्व मनाए जाते हैं। उनका बयान सिर्फ इस सोच के तहत था कि यदि किसी पर्व के समय कुछ समय बदला जा सकता है, तो उसी तरह होली और रमजान के समय भी बदलाव किया जा सकता है।
एक मिनट भी होली नहीं रुकेगी बीजेपी विधायक ने दिया दो टूक जवाब
मेयर अंजुम आरा के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि एक मिनट भी होली का कार्यक्रम नहीं रुकेगा। होली पर कोई प्रतिबंध नहीं लगने वाला है। दरभंगा की मेयर की मानसिकता आतंकवादी वाली है। वो गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। मेयर के परिवार को हम भली भांति जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Bihar Politics : 16 मार्च से कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा शुरु, जानें कांग्रेस की पूरी तैयारी










